होम / न्यायिक हिरासत में पब्लिसिटी सेल के पूर्व चेयरमैन

न्यायिक हिरासत में पब्लिसिटी सेल के पूर्व चेयरमैन

• LAST UPDATED : March 12, 2021

कैथल/मनोज मलिक

पब्लिसिटी सेल के पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल को अदालत में पेश किया गया थास, पेशी के बाद मित्तल को 25 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, लेकिन जब मित्तल कोर्ट रूम से बाहर निकले तो उनके तेवर देखने लायक थे।

 

हरियाणा सरकार में पब्लिसिटी सेल के पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल को अदालत में पेश किया जहां पर अदालत के आदेश पर 25 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, अदालत से निकलते हुए रॉकी के तेवर साफ  नजर आए, और चिल्ला कर बोले ‘रावण का अंत होगा मुझे न्याय जरूर मिलेगा’,   आपको बता दें मामला  18 मई 2015 का है, जब झज्जर के एक जज शादी समारोह में शरीक होकर पटियाला से ड्यूटी पर लौट रहे थे,

उस दिन नई अनाज मंडी के आढ़ती मुनीष मित्तल हत्याकांड के मामले को लेकर जींद रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रॉकी मित्तल ने झज्जर के तत्कालीन एसीजेएम विवेक नासिर (अब कैथल में एडीजे) की गाड़ी का रास्ता रोककर बोनट पर मुक्के मारे थे, जज से मारपीट का आरोप भी उन पर लगा था बता दें आरोप है कि रॉकी ने अचानक गाड़ी पर लगी नीली बत्ती उठाकर जज के मुंह पर दे मारी जिससे उन्हें चोटें भी आईं, किसी तरह उनकी पत्नी ने बीच बचाव किया और उनकी जान बचाई।

रॉकी और भीड़ में से कुछ व्यक्तियों ने हत्थे मार-मारकर गाड़ी का बोनट भी तोडऩे की कोशिश की थी, इस शिकायत में पुलिस ने एफआईआर नंबर 162, अंडर सेक्शन 283, 332, 333, 353, 341, 427, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की थी,लेकिन राजनीति में पकड़ होने के चलते उसे अब तक राहत मिल रही थी,

10 मार्च को पंचकूला से गिरफ्तारी  के बाद रॉकी को मैडम रजनी कौशल की अदालत में पेश किया गया, अदालत ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था, उसके बाद रॉकी मित्तल को अदालत में पेश किया गया,  पेश करने के बाद अदालत ने रॉय को 14  दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है, अब रॉकी 25  मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT