India News (इंडिया न्यूज), HSEB Exam, चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पेपर लीक होने के कारण रद की परीक्षाओं की तिथि का दोबारा नया शेड्यूल तैयार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में पेपर लीक होने के बाद रद की गई थी। अब परीक्षा का संचालन 4 से 6 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर करवाया जाएगा। डॉ. वीपी यादव ने बताया कि दसवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय परीक्षा में रद्द हुए विषयों (हिंदी, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान) की पुन: परीक्षाओं का संचालन 4 अप्रैल को संबंधित जिला मुख्यालयों पर करवाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने व अन्य कारणों से 10वीं की शैक्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में शामिल नहीं हो पाए थे, ऐसे परीक्षार्थियों की हिंदी, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी व गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षाएं बोर्ड मुख्यालय पर स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यालय भिवानी में चार से सात अप्रैल तक संचालित होंगी। इसी तरह बारहवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय में रद्द हुए विषयों (उर्दू, रसायन विज्ञान, लेखाकंन, हिंदी कौर, राजनीतिक विज्ञान) की पुन: परीक्षाएं 5 अप्रैल व अंग्रेजी कौर विषय की परीक्षा 6 अप्रैल को संबंधित जिला मुख्यालय पर होगी। 10वीं की पुन: परीक्षा में करीब 4088 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 2395 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12.30 से सायं 3.30 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें : Savitri Jindal Left Congress : देश की सबसे धनी महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : Naib Singh Saini : करनाल से नायब सिंह सेनी को विधानसभा टिकट मिली, करनाल से विधासभा का चुनाव लड़ेंगे नायब सिंह