होम / HSGPC Election : एचएसजीपीसी के चुनाव की तैयारियां जोरों पर

HSGPC Election : एचएसजीपीसी के चुनाव की तैयारियां जोरों पर

• LAST UPDATED : September 12, 2023
  • एचएस भल्ला व सचिव संदीप सिंह बोले- सरकार के आदेश मिलते ही करवा दिए जाएंगे चुनाव

India News (इंडिया न्यूज़), HSGPC Election, चंडीगढ़ : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए तैयारियां नियमानुसार की जा रही हैं। सरकार की ओर से जब भी आदेश मिलेंगे, उसी समय निष्पक्ष चुनाव करवा दिए जाएंगे। यह बात चुनाव के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला व सचिव संदीप सिंह ने कही।

फरवरी तक करवा लिए जाएंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि फरवरी तक चुनाव करवा लिए जाएंगे। 30 सितम्बर तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए मेंबर बनाए जाएंगे। मेंबर बनने के लिए कुछ शर्तें रखी गईं हैं, जो उन शर्तों को पूरा करेंगे, उन्हीं को वोटिंग के अधिकार प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए सभी तैयारिया पूरी हो गई हैं। इस बारे में हरियाणा सरकार को भी अवगत करवा दिया गया है।

सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे : नलवी

वहीं दीदार सिंह नलवी ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव मैदान में अपने स्तर पर खुलकर उतरने की तैयारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे किसी संगठन के साथ यह चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे, जिसके लिए रणनीति बनाई जा चुकी है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT