HSSC Durga Shakti Exam 2021: 8400 में से मात्र 2617 महिला परीक्षार्थी ने दी परीक्षा 

इंडिया न्यूज़, नारनौल:
HSSC Durga Shakti Exam 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिले में रविवार को हरियाणा महिला पुलिस सिपाही (दुर्गा शक्ति) पद की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा पुलिस प्रशासन के कड़े सुरक्षा प्रबंधन के बीच शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।(HSSC Durga Shakti Exam 2021)
परीक्षा के लिए जिले में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें महेंद्रगढ़ में 38 तथा नारनौल में 31 केंद्र निर्धारित किए गए। जिनमें नारनौल में कुल 8400 में से मात्र 2617 महिला परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंची।

5783 परीक्षार्थी अनुपस्थित HSSC Durga Shakti Exam 2021

5783 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। इस प्रकार जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले काफी कम अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंची। परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए एसडीएम मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इसके अलावा उडऩदस्ता की टीमों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षार्थियों को चार लेयर की जांच के बाद अंदर बैठाया HSSC Durga Shakti Exam 2021

परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए गए।(HSSC Durga Shakti Exam 2021) आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को चार लेयर की जांच के बाद अंदर बैठाया गया।
पहले स्तर पर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर व पहचान पत्र देखा गया। इसके बाद मेटल डिडेटकर मशीन से जांच की गई। तत्पश्चात परीक्षार्थियों की वीडियो ग्राफी की गई तथा अंत में उनकी बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर परीक्षा कक्ष में बैठाया गया।

शहर के सड़क मार्गों पर जाम की स्थिति HSSC Durga Shakti Exam 2021

परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी अपने वाहनों व आटो आदि से अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। जिससे शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। इन वाहनों को शहर से बाहर निकलने में आधा घंटे का समय लग गया। सबसे अधिक जाम की स्थिति शहर के व्यस्तम महावीर चौक पर बन गई, क्योंकि सभी ओर के वाहनों को यही गुजरना था।
ऐसे में महावीर चौक पर तैनात यातायात कर्मचारियों को यातायात व्यवस्थित करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम की स्थिति बनने से आमजन के साथ परीक्षार्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Neelima Sargodha

Share
Published by
Neelima Sargodha

Recent Posts

Congress MLA BB Batra का रोहतक नगर निगम चुनाव को लेकर बयान, बोले – ‘सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव, सभी तैयारियां पूरी’

हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…

8 hours ago

Sonipat Brahma Kumaris Ashram में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन, मोहनलाल बड़ौली ने किसानों को किया सम्मानित

मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…

8 hours ago

Dallewal के अनशन पर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘उम्मीद है फसलें MSP पर खरीदने के फैसले पंजाब हरियाणा को फॉलो करेगा’

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…

8 hours ago