होम / HSSC Results: ‘बिना खर्ची-बिना पर्ची’, वादा पूरा करने के बाद सामने आई CM सैनी की प्रतिक्रिया

HSSC Results: ‘बिना खर्ची-बिना पर्ची’, वादा पूरा करने के बाद सामने आई CM सैनी की प्रतिक्रिया

• LAST UPDATED : October 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSSC Results: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान CM सैनी ने जो वादा किया वो उसपर खरे उतरे। शपथ से पहले ही हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती परीक्षाओं के नतीजे कल यानी 17 अक्टूबर को जारी कर दिए हैं। इस दौरान हरियाणा के युवाओं को बड़ी खुशखबरी मिली है। अब इस पर सीएम नायब सैनी ने चयनित होने वाले युवाओं को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी। आइए जान लेते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा?

  • जारी हुआ HSSC का रिजल्ट
  • शपथ से पहले ही कर चुके थे वादा

Haryana Oath Ceremony: ‘मेरे खिलाफ साजिश हुई थी जिसका…’,शपथ ग्रहण के बाद CM पद को लेकर क्या बोले Anil Vij?

जारी हुआ HSSC का रिजल्ट

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के रिजल्ट जारी करने के बाद हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई। वहीं, नतीजे घोषित होने के बाद सीएम सैनी ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”बिना खर्ची-बिना पर्ची, HSSC के ग्रुप-C और D के 24 हजार पदों पर हुई भर्ती। ग्रुप-C और D की 24 हजार पोस्टों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। चयनित होने वाले सभी होनहार युवाओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।”

HSSC द्वारा ग्रुप सी व डी के विभिन्न पदों के परिणाम घोषित, लगभग 24 हजार अभ्यर्थियों का विभिन्न विभागों में हुआ चयन

शपथ से पहले ही कर चुके थे वादा

दरअसल शपथ ग्रहण से पहले ही CM नायब सैनी हरियाणा के युवाओं से बड़ा वादा कर चुके थे। और शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने से पहले ही उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया। दरअसल, सीएम सैनी ने बुधवार को ही कहा था कि, ”मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा, पहले 24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दूंगा। वहीं वादे को पूरा करते हुए कल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी जो कहती है वो करती है।

Fraud Of 52 Lakh Rupees : नौकरी लगवाने के नाम पर 52 लाख रुपए की ठगी करने मामले में गिरोह की तीसरी आरोपी महिला गिरफ्तार