India News (इंडिया न्यूज़), HSSC Issued Removal, चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के अलग-अलग विभागों में तैनात उन सभी क्लर्कों को झटका देते हुए तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने नियुक्ति के समय अपने कागजात सत्यापित नहीं कराए थे। जानकारी दे दें कि उक्त क्लर्क सन 2020 में भर्ती हुए थे। इतना ही नहीं आयोग ने विभागों को उक्त क्लर्क 7 दिनों के अंदर हटाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि वर्ष 2020 में प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों में 4798 लिपिकों की भर्ती की थी। उसके बाद लिपिकों ने अलग-अलग विभागों में अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। इसके कुछ ही दिन कुछ लोग हाईकोर्ट पहुंचे और दलील दी कि प्रश्न पत्र में दो सवाल गलत थे। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने दोनों सवालों को गलत ठहराते हुए संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए। संशोधित परिणाम जारी होने के बाद करीब 646 लिपिक अपने कागजात सत्यापित करने आयोग के पास नहीं पहुंचे थे। आयोग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने लिपिकों को नोटिस भी भेजे, लेकिन वह न तो आयोग के पास पहुंचे और न ही कागज सत्यापित करवाए।
उधर, लिपिक एसोसिएशन के प्रवक्ता जगदीश फौजी ने बताया कि हटाए जाने वाले लिपिकों को कानूनी सहायता उपलब्ध करई जाएगी। एसोसिएशन इन लिपिकों के साथ खड़ी है। इसके अलावा एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री कर्ण सिंह मोगा ने कहा कि आयोग की गलती से यदि किसी लिपिक की नियुक्ति हुई है तो वह आयोग की गलती है। अब इनमें कोई कमी मिली है तो इन लिपिकों को हटाने के बजाय उन्हें दूसरे पदों पर समायोजित करें।
यह भी पढ़ें : Supreme Court on Green Fire Crackers : त्यौहारों पर आप केवल ग्रीन पटाखे ही चला सकेंगे