होम / HTET 26 से पहले जारी होगा रिजल्ट : जगबीर सिंह

HTET 26 से पहले जारी होगा रिजल्ट : जगबीर सिंह

• LAST UPDATED : January 20, 2022

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
HTET Resutl हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। फिलहाल परीक्षा परिणाम 26 जनवरी से पहले जारी करने की तैयारी है। बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन का काम 23 जनवरी तक निपटा दिया जाएगा।

कब ली गई थी परीक्षा (HTET Result)

भिवानी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन की जानी है। एचटेट की परीक्षा 18-19 दिसंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 1,83,951 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका काम 20 से 23 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। जैसे ही बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा तो बोर्ड की ओर से ऌळएळ का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 23 को यह कार्य पूरा हो जाता है तो 24 या 25 जनवरी को रिजल्ट जारी हो सकता है। ज्ञात रहे कि 18-19 दिसंबर को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) में नकल और अन्य हस्तक्षेप रोकने के लिए कड़े इंतजामों व कड़ी निगरानी में हुई थी।

Also Read : Analysis Coronavirus विश्व में कोरोना से अब तक 55.83 लाख की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook