इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
HTET Exam 2021 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (एचटेट) लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर को करवाया जाएगा। इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से उपलब्ध होंगे। बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 1,87,951 अभ्यर्थी 291 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे, जिसमें लेवल-1(पीआरटी परीक्षा में 39,708 अभ्यर्थियों में 26,864 महिलाएं व 12,844 पुरुष शामिल हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 77,510 अभ्यर्थियों में 54,599 महिलाएं व 22,911 पुरुष शामिल हैं तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 70,733 अभ्यर्थियों में 48,097 महिलाएं व 22,636 पुरुष शामिल हैं।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 18 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 244 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी, जिसका समय सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक तथा 19 दिसम्बर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 267 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात:कालीन सत्र में 10:00 से 12:30 बजे तक एवं लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा 140 परीक्षा केन्द्रों पर सायंकालीन सत्र में 3 से 5.30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन गत वर्षों की भांति इस बार भी अभ्यर्थियों के गृह जिलों में करवाया जा रहा है।
Also Read: Announcement Of Scholarship For Disabled Students 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन