होम / HTET Exam : शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को राहत, मंगल सूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाकर आ सकेंगी परीक्षा केंद

HTET Exam : शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को राहत, मंगल सूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाकर आ सकेंगी परीक्षा केंद

BY: • LAST UPDATED : November 28, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana (HTET Exam) : प्रदेश में 3-4 दिसंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2022 होने जा रही है जिसके लिए शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी गई है। परीक्षा में महिलाएं मंगलसूत्र, सिंदूर और बिंदी लगाने की अनुमति रहेगी। साथ ही सिख परीक्षार्थी भी धार्मिक चिन्ह कृपाण ले जाने की अनुमति रहेगी।

इन वस्तुओं पर रहेगा कड़ा बैन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से उक्त छूट के अलावा कई वस्तुओं पर बैन जारी रखा गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से चैन, बालियां, अंगूठी, हार, लटकन, नोज पिन व ब्रोच जैसे सभी गहने बैन किए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्र में धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, पेजर, ब्लू टूथ, इयरफोन, केलकुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं यह भी बता दें कि परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड में 29 नवंबर तक आॅनलाइन करेक्शन कर सकते हैं।

ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए

जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे हैं, वे अपने कनफर्मेशन पेज के साथ बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं 28 में सुबह 9 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाईन नं 01664-254302, 254601, 254304, 254604 तथा वाट्सएप नंबर 8816840349 भी बोर्ड की ओर से जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : India Corona Update Today : देश में आज 300 से नीचे केस

यह भी पढ़ें : Bond Policy : प्रदेश के निजी अस्पतालों में आज ओपीडी बंद

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: