होम / Hudda Attacks on Budget आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स की हुई अनदेखी

Hudda Attacks on Budget आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स की हुई अनदेखी

• LAST UPDATED : March 22, 2022

Hudda Attacks on Budget

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Hudda Attacks on Budget पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) ने विधानसभा में बजट पर बोलते हुए कहा कि आंकड़ों के साथ प्रदेश सरकार को आईना दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इस साल का बजट देखकर ऐसा लगता है कि किसी सीखदड़ मिस्त्री ने गाड़ी का इंजन तो खोल लिया, लेकिन उसे वापस बांधना नहीं आया। हुड्डा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बजट पेश किया गया तो उम्मीद थी कि इसमें महिलाओं के लिए कोई बड़ा ऐलान जरूर किया जाएगा। लेकिन बजट में लंबे समय से आंदोलन कर रहीं आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स (Asha and Anganwadi Workers) तक की मांगों को अनसुना कर दिया गया।

सरकार आम जनता पर महंगाई लाद रही

सरकार ने कहा कि यह टैक्स फ्री बजट है, लेकिन महंगाई के नाम पर जनता पर जो बोझ पड़ रहा है, उसे सरकार किस श्रेणी में रखेगी? महंगाई गैर-कानूनी टैक्स होता है। सरकार द्वारा टैक्स फ्री कहकर जनता को महंगाई के नाम पर गुम चोट मारी गई है। यह वो चोट है जो दिखाई नहीं देती, लेकिन उसका दर्द बहुत ज्यादा होता है। बढ़ती महंगाई का सामना करने में यह बजट पूरी तरह नाकाम साबित होगा। हुड्डा ने कहा कि यह सरकार मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस का नारा उछालती रहती है। लेकिन हरियाणा में सरकार ने इस नारे को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। क्योंकि इस सरकार में सरकारी महकमों में करीब एक लाख पद खाली पड़े हैं। आज स्कूलों में टीचर्स नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। कर्मचारियों की भर्तियां न करके सरकार ने खुद को मिनिमम करने का काम किया है। इस तरह से सरकार अपने मैक्सिमम गवर्नेंस के नारे को चरितार्थ करने के लिए ग्राम पंचायत के चुनाव नहीं करवा रही। चुनावों को टालकर सुशासन सहयोगी जैसी गैर-जरूरी नियुक्तियां की जा रही हैं।

Also Read: Punjab Cm Annoucement In Assembly Session शहीद-ए-आजम की शहीदी दिवस पर पंजाब में रहेगा अवकाश

Also Read: Corona Cases Update 22 March 2022 देशभर में थमते जा रहे केस, आज आए 1,581 मामले

Connect With Us : Twitter Facebook