रोहतक में मिला मानव कंकाल…जानिए क्या है पूरी खबर

रोहतक/ सुरेंद्र सिंह
रोहतक के नयाबांस गांव में भालौठ माइनर टेल पर मानव कंकाल मिला है। मौके पर सांपला थाना पुलिस व एफएसएल की पहुंची और  हालात का जायजा लिया। पुलिस एसएचओ ने बताया कि शव की  पहचान डीएनए टेस्ट करवाकर कर की जाएगी। पुलिस के मुताबिक कंकाल  3 से  4 महीने  पुराना है। प्रदेश में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर मामलें की जाँच की जाएगी।
रोहतक जिले में नयाबास गांव के बाईपास के पास भालोट माइनर की टेल पर एक मानव कंकाल मिला है। कंकाल 3 से 4 महीने पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर कंकाल की पहचान कराने की कोशिश की जाएगी।
सांपला थाना पुलिस को आज सुबह सूचना मिली थी कि नयाबास गांव में भालोट माइनर की टेल पर एक खोपड़ी तथा रीड की हड्डी व शरीर के कुछ हिस्सों की हड्डियां पड़ी हुई है। जिस सूचना पर सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर जांच की।
 सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मानव कंकाल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंकाल 3 से 4 महीने पुराना है। उन्होनें ने भी बताया की  शायद कंकाल  माइनर में पानी के साथ बहकर आया है। फिलहाल मानव कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। शव का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। जिससे यह पता लग सके कि यह पुरुष है या फिर महिला। यही नहीं प्रदेश में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर भी मामले की जांच की जाएगी। ताकि मानव कंकाल की शिनाख्त हो सके और यह पता चल सके कि मौत के क्या कारण है।
haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

1 hour ago