India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : हरियाणा में दो दिन से लगातार भ्रूण मिलने के मामले सामने आ रहे है। 27 दिसंबर को जहां पंचकूला के एक गांव में नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया था, वहीं आज दूसरा मामला फरीदाबाद में भ्रूण मिलने का सामने आया और अब तीसरा मामला करनाल के घरौंडा कस्बे में 5- 6 माह का भ्रूण मिला है। ममता को शर्मसार करने वाले ये मामले इंसानियत पर सवाल उठा रहे है।
बता दें कि कैमला रोड पर सत्संग भवन के पास कंबल में लिपटा हुआ 5- 6 माह का भ्रूण मिला है। वहीं घरौंडा में एक माह में यह दूसरी घटना है। राहगीरों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस के द्वारा एफएसएल की टीम मौके पर पर बुलाया गया है। जो मामले की जांच कर रही है।
Faridabad Crime News : हरियाणा में एक और मिला नवजात बच्ची का शव, कुत्तों ने नोचा हुआ था
मिली जानकारी के अनुसार कैमला रोड पर सत्संग भवन के पास कंबल में लिपटा एक भ्रूण मिला है। सड़क किनारे एक पत्थर पर रखे इस कंबल को जब आज सुबह एक महिला ने देखा तो उसने कंबल को उठाने की कोशिश की। कंबल को उठाते ही भ्रूण नीचे गिर गया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि भ्रूण 5 -6 माह का है और लड़का है।शहर मे एक माह पूर्व भी रेलवे लाइन के समीप एक नौ माह का नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था।
Panchkula: एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार! जंगल में मिला नवजात बच्ची का शव, आक्रोशित हुए गांव वाले
राहगीरों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस ने नवजात को उठाकर करनाल भिजवा दिया था। शनिवार को इस प्रकार की एक माह यह शहर में दूसरी घटना है। जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना के आधार पर यहां पर पहुंची थी जहां मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर करनाल भिजवा दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखने की कोशिश की जा रही है ताकि कुछ सुराग लग सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Film Actor-Comedian Rakesh Bedi : यमुनानगर में श्री गणेश एंटरटेनमेंट सोसायटी…