होम / Farmers Protest: जिद पर अड़े अन्नदाता, नोएडा कूच करेंगे आज हजारों किसान, टिकैत की बैठक में लिया गया फैसला

Farmers Protest: जिद पर अड़े अन्नदाता, नोएडा कूच करेंगे आज हजारों किसान, टिकैत की बैठक में लिया गया फैसला

• LAST UPDATED : December 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा से लेकर दिल्ली तक किसानों में अलग ही आक्रोश देखने को मिल रहा है। लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं और जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब नोएडा में किसानों की अधिग्रहित जमीन पर मुआवजे को लेकर चल रहे धरने से किसानों को हिरासत में लेने से मामला गरमा गया है । जिसके बाद मंगलवार शाम भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में सिसौली स्थित किसान भवन पर पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि बुधवार सुबह आसपास के क्षेत्र के किसान परतापुर में इकट्ठा होंगे। इसके बाद सभी नोएडा के लिए कूच करेंगे। और वहां पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

  • किसान करेंगे नोएडा का घेराव
  • किसानों पर चला प्रशासन का डंडा

South Korea Marshal Law: दक्षिण कोरिया का हाल हुआ बेहाल, जनता ने किया मार्शल लॉ को खारिज, सेना ने की सारी हदें पार

किसान करेंगे नोएडा का घेराव

आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसानों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के तहत आने वाले गांवों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर दो दिसंबर को सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था। वहीं किसानों ने दिल्ली मार्च करने की कोशिश भी की थी, जिसे नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद स्थगित कर दिया था।

मंडप पर बैठी थी दुल्हन,वॉशरूम में दुल्हा कर रहा था…

किसानों पर चला प्रशासन का डंडा

जहाँ एक तरफ किसानों ने ये वादा किया था कि वो प्रदर्शनकारियों को दलित प्रेरणा स्थल पर शांति से धरना देने की अनुमति दी गई थी। वहीं पुलिस मंगलवार को धरने पर बैठे 100 से अधिक किसानों को हिरासत में लेकर बसों में बैठाकर दूसरी जगह ले गई। इसका पता चलते ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में सिसौली स्थित किसान भवन पर भाकियू पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इसमें कई जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

PM Modi’s Panipat Visit को लेकर डीसी डॉ दहिया ने दिए निर्देश, कहा – कार्यक्रम स्थल का रोजाना समय निकाल कर निरीक्षण करें अधिकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT