India News Haryana (इंडिया न्यूज), Black Deer: हरियाणा के सिरसा से काले हिरण के शिकार को लेकर मामला गरमा गया है। दरअसल सिरसा के गांव जंडवाला बिश्नोईया में रविवार रात शिकारियों ने काले हिरण का शिकार करइलाके में तहलका मचा दिया। चारो ओर इसी की चर्चा है। जैसे ही बिश्नोई समाज को इस घटना की सूचना मिली वैसे ही बिश्नोई समाज के लोग आक्रोशित हो गए। गांव गंगा निवासी जीव रक्षा टीम के चन्द्रमोहन बिश्नोई के बयानों के आधार पर पुलिस ने इस मामले कोलेकर केस दर्ज कर लिया है। वहीँ इस दौरान पुलिस ने कहा कि शिकारियों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Heart Health: अगर आप भी हैं दिल के मरीज, इस Drink को करें नजरअंदाज, जा सकती है आपकी जान!
पुलिस की जानकारी के मुताबिक गांव जंडवाला बिश्नाईयां के आसा खेड़ा रोड के पास देशकमल नंबरदार के खेतों में शिकारियों ने एक काले हिरण को मार गिराया। शिकारियों के इस शिकार ने इलाके में सनसनी का माहौल बना दिया। काले हिरण के मारे जाने की खबर कुछ ही देर में पूरे गाँव में फ़ैल गई। जैसे ही लोगों को खबर मिली तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि काले हिरण के पेट का सारा हिस्सा कटा हुआ था और बाकी अंग भी गायब थे। फिर गांव गंगा से पशु चिकित्सक को बुलाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया।
सिरसा में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी काले हिरण का शिकार हुआ है। जिले में पहली बार काले हिरण का शिकार होने से बिश्नोई समाज में अलग ही गुस्सा देखने को मिला। इस दौरान बिश्नोई समाज पूरी तरह से भड़क उठा। जंडवाला बिश्नोइयां गांव के आसपास की घटना होने से बिश्नोई समुदाय में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी फैल गई है। काले हिरण की शिकार की सूचना मिलने पर जीव रक्षा बिश्नोई समाज के लोग और आसपास के ग्रामीण जमा हो गए।
Gurugram News: गुरुग्राम में चलते हुए ट्रोला में लगी भीषण आग, बाल बाल बची चालक की जान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…
कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…