India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के जिला सोनीपत के निरथान गांव में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का गोली मारने का मामला सामने आया है। मालूम हुआ है कि शिकारी रात के अंधेरे में पक्षियों का शिकार कर रहे थे लेकिन इसी दौरान सरपंच ने एक आरोपितको दबोच लिया और पुलिस में शिकायत की।
जानकारी देते हुए गांव निवासी राजेश ने बताया कि वह गांव का सरपंच है। रात करीब 3 बजे उनके पास पर सूचना दी कि कुछ युवक गांव के स्कूल में पक्षियों का शिकार कर रहे हैं, वह सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचा। इस दौरान उन्हें पेड पर गोली चलने की आवाजें भी सुनाई दीं। इसी दौरान एक मोर धड़ाम से नीचे आ गिरा। सरपंच ने तुरंत उन शिकारी युवकों को पकड़ा चाहा जिनमें एक आरोपी कब्जे में आ गया। वहीं दो-तीन आरोपी पेड़ से गिरे मोर को उठाकर वह से रफूचक्कर हो गए।
Nuh Girl Rape: नूंह में हुई दरिंदगी को लेकर हैवान ने कबूला सारा सच, इस तरह उतारा मासूम को मौत के घाट
घटनास्थल पर मोर का शिकार करने वाले जिस आरोपी को दबोचा गया है उस आरोपी की पहचान ओम निवासी भठगांव मालायाण के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को अपने कब्जे में ले लिया है और अन्य आराेपियों के बारे में भी लगातार पूछताछ की जा रही है।
Yamuna Nagar Accident : मकान का डाला जा रहा था लेंटर, एकदम से गिरा मलबा, मजदूर आए चपेट में, 2 की मौत