India News Haryana (इंडिया न्यूज), Husband Murdered Wife : पानीपत जिला के गांव चुलकाना में पति-पत्नी के मनमुटाव के चलते हुए विवाद के बाद चारपाई पर सो रही पत्नी की सोंटे से पीटकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं मृतका के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने मृतका के पति ससुर व दो देवरों खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी मुताबिक यूपी के जिला शामली के गांव ईशूपुर निवासी रूप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम आठ भाई बहन हैं। मेरी बहन पूजा तीसरे नंबर की है जिसकी शादी 8 वर्ष पहले नवीन उर्फ जोनी निवासी चुलकाना के साथ हुई थीं। शादी के बाद नवीन उससे मारपीट करता था। इसके बारे में मेरी बहन ने हमें कई बार बताया था कि नवीन उसके साथ मारपीट करता है और कहता है कि तुझे जान से मारूंगा। उसने बताया कि 15 जून को करीब 6:00 के आसपास गांव चुलकाना के सरपंच का मेरे पिताजी के पास फोन आया कि तुम्हारी बेटी पूजा को चोट मार रखी है। परिवार को साथ लेकर गांव में आ जाओ और उसकी मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही वह परिवार के लोगों के साथ गांव चुलकाना अपनी बहन के घर पहुंचा तो देखा कि मेरी बहन चारपाई पर लेटी हुई मृत अवस्था में मिली, जिसके सिर में घाव व मुंह खून से लथपथ और चारपाई के नीचे खून पड़ा हुआ था। चारपाई के पास मोटा लक्कड़ पड़ा होने व उस पर खून लगा हुआ था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने व परिजनों ने अपने तौर पर अच्छे तरीके से तसल्ली की और पता चला कि मेरी बहन पूजा को उसके पति व पिता जगदीश व भाई बिंदर व अजय के साथ मिलकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं पड़ोसियों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। मृतका का पति ईंट भट्टे पर काम करता है।
उधर गांव चुलकाना निवासी मोहन ने बताया कि उनका चुलकाना रोड पर ढाबा है, जिसमें रोटियां सेंकने के लिए तीन महिलाएं काम करती है जिनमें उनके गांव की महिला पूजा भी पिछले करीब 5-6 महीने से काम करती थी। वह नेक व नर्म स्वभाव के अलावा काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाती आ रही थी। कल शाम को वह काम निपटा कर चली गई थी।
वहीं इस संबंध में एडिशनल थाना प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते हुए विवाद के बाद चारपाई पर सो रही महिला की सोटे से पीटकर हत्या कर दी। जिसके सिर में घाव के दो गहरे चोट के निशान मिले हैं। मृतका के भाई के बयान पर पति नवीन उर्फ जोनी , ससुर जगदीश के अलावा देवर बिंदर व अजय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : High Voltage Wire Accident : जींद में 11000 केवी लाइन की चपेट में आए दो नाबालिग, बुरी तरह झुलसे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Wife Murder : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने…
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yoga Slim 7i Aura Edition : लेनोवो ने अपने प्रीमियम…