होम / Panipat News : “आराम से काम कर लो, नहीं तो…” जिला परिषद चेयरपर्सन के पति को मिली जान से मारने की धमकी  

Panipat News : “आराम से काम कर लो, नहीं तो…” जिला परिषद चेयरपर्सन के पति को मिली जान से मारने की धमकी  

• LAST UPDATED : October 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत से जिला परिषद की चेयरपर्सन काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल को वॉट्सऐप कॉल पर जाने से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की एक बदमाश ने संदीप देशवाल को कॉल कर कहा कि “मैं तेरे परिवार के एक-एक सदस्य के बारे में अच्छे से जानता हूं। आराम से काम कर लो, नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।”

Panipat News :  सुरक्षा प्रदान करने और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन

इसके बाद गालियां देते हुए बदमाश ने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर संदीप देशवाल ने सनौली थाना पुलिस को शिकायत दी और साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को जिला परिषद के कई पार्षदों ने बैठक कर डीसी और एसपी से मुलाकात भी की। मुलाकात के दौरान एसपी ने सुरक्षा प्रदान करने और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया।

कॉल करने वाले को हर पल की खबर

जानकारी मुताबकि पानीपत जिला के गांव कुराड़ निवासी संदीप ने बताया कि 19 अक्टूबर शाम करीब 4 बजे उनके पास एक विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। संदीप ने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति मेरी रेकी कर रहा था, क्योंकि उसको उसे यह पता था कि अब मैं डीएसपी ऑफिस गया हूं। अब मैं इस जगह हूं। उसे हर पल की खबर है।

नाम सहित जानता है परिवार के सदस्यों को

इतना ही नहीं हैरान करने वाली बात ये है कि कॉल करने वाले को संदीप के साथ-साथ नाम सहित परिवार के सदस्यों को जानता है। उसने संदीप की पत्नी और उसके बच्चों को भी धमकी दी। संदीप ने बताया कि प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है कि जल्द हम कॉल करने वालों को ट्रेस कर लेंगे। संदीप ने कहा कि मुझे किसी पर शक नहीं है और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है।

Jind Minor Rape Case : घर में घुसकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, मामला दर्ज

Jind Crime News : विदेश पहुंचकर लाखों की ठगी का शिकार हुआ युवक, इस चीज़ से भी हाथ धो बैठा…धोखाधड़ी का केस दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT