बाईक और कार की भिड़ंत, बाईक सवार पति-पत्नी की मौत

सिरसा/अमर ज्याणी

सिरसा के कालांवाली क्षेत्र के गांव चकेरियां में मोटरसाइकिल और कार की जोरदार टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, मामला बीते दिन शाम का है बताया जा रहा है जब ओढ़ां गॉव के रहने वाले दम्पति पंजाब से अपने किसी रिश्तेदार के यहां से वापिस ओढ़ां आ रहे थे तो गांव चकेरियां के पास कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं, दोनों को ओढ़ां के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां दर्शन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया वहीं उसकी पत्नी को सिरसा रैफर किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश सिरसा पहुंचने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई, दोनों गांव ओढ़ां के रहने वाले थे और उनकी उम्र 55 -60 के करीब बताई जा रही है, पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेजा वहीं गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मृतक के भाई जसपाल सिंह ने बताया कि उसके भैया और भाभी पंजाब से अपने घर ओढ़ां आ रहे थे तो रस्ते में कालांवाली के पास चकेरियां गांव में उनकी बाइक का कार से एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों की मौत हो चुकी है।

वहीं कालांवाली थाना से सिरसा पहुंचे जाँच अधिकारी एसआई भूप सिंह ने बताया कि पति पत्नी दोनों अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ से पंजाब से अपने घर ओढ़ां आ रहे थे तो रास्ते में चकेरियां गॉव के पास उनकी मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत हो गई जिसमे पति दर्शन सिंह ने तो ओढ़ां ले जाते समय दम तोड़ दिया और उसकी पत्नी की मौत सिरसा ले जाते समय हो गई है, उन्होंने परिवार के सदस्य के बयानों के आधार पर मामला दर्ज़ कर लिया है और पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज़ कर लिया है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई अमल मे लाइ जाएगी।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago