होम / Hybrid Terrorist पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

Hybrid Terrorist पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

• LAST UPDATED : September 15, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu News (Hybrid Terrorist) : जम्मू संभाग के जिला रियासी (Reasi) में पुलिस ने एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से काफी हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर फिलहाल आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पाकिस्तान में आतंकवादी आकाओं के लगातार संपर्क में था आरोपी

जानकारी के मुताबिक पुलिस स्टेशन महोर में पुलिस को सूचना मिली कि रियासी की महोर तहसील का रहने वाला जफर इकबाल पुत्र करीम बख्श पाकिस्तान में आतंकवादी आकाओं के लगातार संपर्क में है। आरोपी का भाई भी मोहम्मद इशाक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल था, जो कि राजोरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

रियासी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 58 आरआर और सीआरपीएफ की 126 बटालियन की टीमों संग अंगराला जंगल में संयुक् अभियान चलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी कर उक्त आरोपी जफर इकबाल को प्लासू नाला से गिरफ्तार कर लिया। उससे निरंतर पूछताछ की गई।

गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद

आतंकी के खुलासे पर एक ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किया गया है। हाइब्रिड आतंकी के पास से दो पिस्टल (ग्लॉक), 4 मैगजीन पिस्टल ग्लॉक और एक ग्रेनेड मिला है। इतना ही आरोपी के पास से 1.81 लाख आतंकी गतिविधियों के लिए जमा किया गया फंड भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Badaun Jama Masjid Controversy : बदायूं की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई आज, सुरक्षा कड़ी

यह भी पढ़ें : Haryana News: रेणुका बिश्नोई आदमपुर में आज से शुरू करेंगी ‘नारी तू नारायणी’ अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT