होम / Wrestler Sangeeta Phogat : मुझे खुशी कि मैंने अपना वोट ….; ये बोलीं पहलवान संगीता फोगाट

Wrestler Sangeeta Phogat : मुझे खुशी कि मैंने अपना वोट ….; ये बोलीं पहलवान संगीता फोगाट

• LAST UPDATED : October 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wrestler Sangeeta Phogat : पूरे प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी में जुटे हैं। इसी बीच झज्जर में पहलवान संगीता फोगाट ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि “मुझे काफी खुशी है कि मैंने अपना पहला वोट बदलाव के लिए डाला है। हर कोई बीजेपी से थक गया है, हर कोई चाहता है कि इस बार सरकार बदल जाए और कांग्रेस सरकार के लिए वोट कर रहे हैं।”

Wrestler Sangeeta Phogat की सभी से अपील

रेसलर ने यह भी कहा कि आज भाजपा से सभी वर्ग दुखी हो चुके हैं। अब सभी चाह रहे हैं कि सरकार बदले। मुझे लगता हैं कि कांग्रेस ही किसानों और पहलवानों का काफी अच्छा कर सकती है। इसलिए सभी से अपील हैं कि अपने घरों से निकलें और इस बदलाव में अपनी भागदारी निभाएं, क्योंकि आपका एक-एक वोट काफी कीमती है।

Haryana VidhanSabha Elections 2024 Live Updates: हरियाणा में 12 बजे तक हुआ 22 % मतदान, यहां जाने पल पल की अपडेट

 

Haryana Assembly 2024: हरियाणा में मतदान के बाद आज जारी होंगे एग्जिट पोल, 8 अक्टूबर को सामने आएंगे नतीजे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT