India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं। ऐसे में पार्टी के नेता चुनावी रैलियां और जनसभाएं आयोजित कर रहे थे। इसी बीच अब कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन का बयानसमने आया है। जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे देश में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रह है। इसी बीच बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने बीजेपी पर निशाना साधा और कई बड़े दावे भी किए हैं । आइए एक बार उनकी कही हुई बातें जानते हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन ने कहा कि वो बात करने की बजाय काम करने में विश्वास रखते हैं। वहीं चंद्रमोहन ने सोमवार को पंचकूला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बीते 10 सालों में बीजेपी ने पढ़े-लिखे युवाओं को मजदूर बना दिया है। कौशल निगम के जरिए युवाओं को अस्थायी नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर लाकर बीजेपी ने युवाओं के सपने छीन लिए हैं। प्रदेश के युवा इसे नहीं भूलेंगे और 5 अक्टूबर को भाजपा को सबक सिखाएंगे।
आपको बता दें “पंचकूला को अब हरियाणा की राजधानी भी कहा जाने लगा है। यह सब पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के आशीर्वाद से संभव हुआ है। चौधरी भजनलाल के सीएम रहते हुए हरियाणा के सभी कार्यालय जो पहले चंडीगढ़ में थे, उन्हें पंचकूला में स्थानांतरित कर दिया गया था।”विपक्ष पर निशाना साधते हुए चंद्र मोहन ने कहा, “बीजेपी नेताओं का भी पार्टी से भरोसा उठ रहा है, यह बीजेपी की गलत नीतियों का नतीजा है। कांग्रेस पंचकूला में बड़े अंतर से जीतेगी।
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…