India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rekha Sharma : हरियाणा से भाजपा की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा इन दिनों न केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा में भी सक्रिय हैं। राज्यसभा सांसद चयनित होने के बाद से जहां उन्हें लगातार महंगे गुलदस्ते और तोहफे भेंट किये जा रहे हैं, वहीं अब उन्होंने एक सन्देश के जरिये बड़ी सिख दी है। सांसद रेखा शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट से लगा रहा है कि ये उपहार रेखा शर्मा को असहज कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि रेखा शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, “कृपया मुझे कोई भी फूल या गिफ्ट न दें। मैं नहीं चाहती कि कोई मुझ पर अपने पैसे बर्बाद करे। किसी को तो इस कल्चर को रोकना होगा। अगर कोई मुझे कुछ उपहार देना चाहता है, तो कृपया मेरे नाम पर एक पेड़ लगाएं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उन्होंने तोहफों की परंपरा पर सवाल उठाया है। बता दें कि रेखा शर्मा को भाजपा नेता कृष्ण लाल पंवार की जगह राज्यसभा भेजा गया है, जिन्होंने पानीपत की इसराना सीट से विधायक चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
PRAGATI Dashboard में हरियाणा पहले स्थान पर, मुख्य सचिव ने की अपराध ट्रैकिंग सिस्टम की समीक्षा