India News Haryana (इंडिया न्यूज), IAS officer Vivek Joshi : आईएएस अधिकारी विवेक जोशी (1989 बैच) ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी का पद संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने से पहले जोशी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की और हरियाणा से जुड़े विषयों पर चर्चा की। इससे पहले जोशी प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत थे।
सीएम सैनी ने कहा मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर आज हरियाणा के नवनियुक्त मुख्य सचिव विवेक जोशी जी ने भेंट की। आपको उज्ज्वल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है टीम हरियाणा में हम मिलकर प्रदेश को और भी तीव्र गति से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे एवं नॉन-स्टॉप हरियाणा के विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
दिवाली के दिन उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हुए थे, और उनकी नियुक्ति हरियाणा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उनके पदभार ग्रहण से कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी अब रिलीव हो जाएंगे। 1988 बैच के IAS टीवीएसएन प्रसाद दिवाली के दिन (31 अक्टूबर) चीफ सेक्रेटरी पद से घर बैठे ही रिटायर हो गए थे, क्योंकि दिवाली की छुट्टी के कारण वे कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। अब देखना होगा कि रिलीव होने के बाद अनुराग रस्तोगी को सरकार कौन सा पद देती है। हरियाणा के कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
Haryana Pension Scheme : प्रदेश सरकार ने इनकी पेंशन की डबल, जानें इतनी होगी अब मासिक पेंशन