India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Farmers Protest: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सभी पार्टियां प्रचार के दौरान जनता से बड़े बड़े वादे कर रही हैं। ऐसे में कांग्रेस किसानों को साधने की कोशिशों में लगी हुई हैं। कांग्रेस इस समय किसानों से बड़े बड़े वादे कर रही है। अब इसी के चलते कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों से बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो शंभू बॉर्डर को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया था लेकिन उन्हें शंबू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर रोक दिया गया है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि, वो फरवरी से ही पंजाब और हरियाणा सीमा पर जमे हुए हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है। बीजेपी को तानाशाह कहते हुए हुड्डा ने बोला कि इस तानाशाही सरकार ने पहले तीन किसान विरोधी कानून लागू किया और फिर किसानों पर लाठीचार्ज किया और गोलियां चलाईं। उन्होंने आगे कहा कि सड़क को खोद दिया गया और हरियाणा सरकार ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर रोक दिया । इस वजह से व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इन सभी खामियों को गिनाते हुए हुड्डा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो किसानों के लिए शंभू बॉर्डर खोल देगी ताकि वो दिल्ली पहुँच सके।
वही भूपेंद्र सिघ हुड्डा ने जनसभा के दौरान कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो शंभू बॉर्डर को खोल दिया जाएगा और किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी केंद्र में स्वामीनथन कमिशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए लड़ रहे हैं। आपको बता दें जब हुड्डा यह सारे वादे कर रहे थे तो उस दौरान मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद थे।
CM Nayab Saini की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने हलके में तेजी से चलाया अपना जनसंपर्क अभियान