India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते कुछ चीजें अभी भी सस्पेंस इ हैं । जहाँ एक तरफ बीजेपी भी CM के नाम पर मंथन कर रही है वहीं यह टेंशन कांग्रेस में भी देखने को मिली। अब इसी बीच हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। मीडिया द्वारा उनसे कुछ सवाल किए गए। जिनके उन्होंने जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है तो उन्होंने कहा कि नेतृत्व तो मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का है। इसके अलावा उनसे और भी सवाल पूछे गए।
जब मीडिया द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा से विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे हरियाणा में तीन चीजें ही हैं, जय जवान, जय किसान और जय पहलवान। उन्होंने आगे कहा कि विनेश फोगाट ने मुझसे मुलाकात की थी। फिर उन्होंने कहा था कि विनेश का दिल मैडल वाली घटना से टूटा हुआ था। उन्होंने आगे यह भी बताया कि मैंने विनेश से कहा था कि अगर राजनीति में तुम्हारी रुचि हो तो बता देना। इसके बाद बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की, वहां दोनों ने राजनीति में आने का फैसला लिया।
जब भूपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि हरियाणा में अगर कांग्रेस जीती तो सीएम कौन बनेगा? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं सेवा करूंगा।इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं न तो टायर्ड हूं न रिटायर हूं। अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए हुड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी में एक सिस्टम है। सबसे पहले ऑब्जर्बर विधायकों से उनका मत पूछेंगे। उसके बाद हाईकमान फैसला करेगा। कि किसको CM बनाया जाए। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी, मुझे वो मंजूर होगा।