India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Haryana Congress Candidate: हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे -जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओं की जुबान भी लड़खड़ाने लगी है । दरअसल, फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के प्रत्याशी मामन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में वो प्रचार करते नजर आ रहे हैं और केवल प्रचार करते ही नहीं बल्कि सरेआम धमकी भी दे रहे हैं। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद नूंह में हुए दंगों में उनके लोगों को परेशान करने वालों को धमकी दे रहे है।और नूह छोड़ने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, मामन खान का यह वीडियाे फिरोजपुर झिरका विधानसभा के घाटा गांव की है जहाँ वो प्रचार कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में मामन खान लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे कि नूंह दंगे के दौरान उनके लोगों को तंग किया गया है। जिसके बारे में उन्हें तंग करने वाले व्यक्तियों के बारे में पूरे तरह पता है। उन्होंने आगे कहा ऐसे लोगों को चुनाव जीतकर सरकार आने पर निपटा दिया जाएगा।
हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी का यह धमकी भरा वीडियोतेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो सरेआम धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें बीजेपी ने इस वीडियो पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की है। भाजपा ने वीडियो का मामला प्रशासन के संज्ञान में भेज दिया है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल का कहना है कि मामन खान हार सामने देख डर गया है। इसलिए माहौल फिर से खराब करने की काेशिश करके गलत ब्यानबाजी करने पर लगा हुआ है। ताकि क्षेत्र में माहौल को खराब किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन इस बार जनता मामन खान के बहकावे में नहीं आने वाली।
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Doctor Suicide : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPW Virus : एक तरफ जहां देश में HMPW के सात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह जिले में एक गांव में छतों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gyan Chand Gupta : हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली…