India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब बदला लेने की फिराक में है। जैसे ही उनको विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की खबर मिली वैसे ही उन्होंने बगावती रुख अपना लिया।बृजभूषण ने कहा कि, विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई भी भाजपा उम्मीदवार हरा देगा। उन्होंने कहा कि अगरपार्टी इजाजत देगी तो वो फोगाट के खिलाफ प्रचार करने हरियाणा जाएंगे। आपको बता दें कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी 31 उम्मीदवारों की पहली सूची में जुलाना से विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है।
दरअसल, बृजभूषण ने ये बातें अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं थी । उन्होंने दोनों पहलवानो पर तंज कस्ते हुए कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कुश्ती में बहुत नाम कमाया लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम मिट जाएगा। उन्होंने पहलवानों को चेतावनी देते ही कहा कि ये लोग राजनीति को हवा समझते हैं यानि की हल्के में लेते हैं । सच तो ये है कि ये हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें, भाजपा का कोई भी उम्मीदवार इन्हें हरा देगा। इनकी नीट नामुमकिन है।
इतना ही नहीं पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो मैं भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाऊँगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे उनके समुदाय यानी पहलवानों की तरफ से अच्चा खासा समर्थन मिलेगा।उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव के समय हरियाणा के लोग कह रहे थे कि अगर आप यहां से चुनाव लड़ेंगे तो हम आपको जरूर जिताएंगे। लेकिन मैंने मना कर दिया। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की साजिश थी। कहीं न कहीं अब बृजभूषण विनेश के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं । अब देखना यह है कि क्या बीजेपी उनको यह मौका देगी या नहीं ?
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…