होम / स्कूल प्रशासन ने परीक्षा में दिखाई ‘नरमी’ तो झेलनी पड़ सकती है बोर्ड की‘गर्मी’

स्कूल प्रशासन ने परीक्षा में दिखाई ‘नरमी’ तो झेलनी पड़ सकती है बोर्ड की‘गर्मी’

BY: • LAST UPDATED : March 30, 2021

संबंधित खबरें

भिवानी/रवि जांगड़ा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं देने या कोताही बरतने वाले अध्यापकों और अन्य स्टाफ के खिलाफ सख्त फैसले लिए हैं,  विद्यालय बोर्ड ने बच्चों को नकल करने में मदद करने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त नियम बनाए हैं, साथ ही जो ड्यूटी के दौरान कोताही बरतते हैं उन्हें अब मनपसंद जगह तबादला नही मिलेगा, बल्कि उनके खिलाफ नेगेटिव मार्किंग होगी।

पांच हजार रुपये का जुर्माना

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं देने वाले अध्यापकों पर सख्ती बरतने के मूड में है,  विद्यालय बोर्ड ने ऐसे अध्यापकों, सुपरवाइजर और सुप्रिडेंट, पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं, जो निजी स्कूलों में कार्यरत है, वहीं सरकारी अध्यापकों के खिलाफ नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. मतलब जब ऑनलाइन तबादले होंगे तो वे मनपसंद स्थान पर तबादला नहीं करा पाएंगे. बोर्ड ने इस बार निजी स्कूलों से जुर्माने के तौर पर 40 लाख रुपये वसूल किए हैं।

इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया, कि इस बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि कोई भी स्टाफ सदस्य परीक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही ना बरते. साथ ही इस बार प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को सरकारी स्कूलों में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों में, परीक्षा ड्यूटी में लगाया जाएगा ताकि नकल रहित परीक्षाओं के संचालन में सफलता मिल सके।

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि यह जुर्माना राशि संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से एकत्रित की जाएगी, उन्होंने बताया कि पिछली बार ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 800 स्कूलों से 40 लाख रुपए बोर्ड ने वसूल किये थे. आगे भी यही प्रक्रिया जारी रहेगी. जो भी निजी स्कूल का अध्यापक ड्यूटी नही देगा उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. बता दें कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए डेट शीट जारी कर दी है बोर्ड की परीक्षा  20 अप्रैल से आयोजित होंगी।

गौरतलब है कि 20 अप्रैल से 12वीं और 22 अप्रैल 10वीं की परीक्षा शुरू होंगी, इन परीक्षाओं में लगभग 7 लाख 50 हजार के बच्चे परीक्षा देंगे, नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे का भी प्रबंध किया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamuna Water Row Case : यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले बयान को लेकर सोनीपत कोर्ट में पेश नहीं हुए केजरीवाल, उनके वकील ने दी दलील
Panipat News : भाजपा नेता के चार ठिकानों पर हुई ईडी की रेड में लाखों रुपयों का कैश और करोड़ों की ज्वेलरी जब्त, ईडी ने 4 दिन बाद जारी की डिटेल्स   
Rocky Mittal का चौकाने वाला बयान, कहा – ‘मेरी जान को खतरा’, मुझे कोई भी कहीं मार सकता है, ये बताई वजह
Hisar Municipal Corporation Mayor Election में उतरे कांग्रेस के बागी नेता, कहा – दमदार तरीके से चुनाव लड़ूंगा और सबको चौंका दूंगा
BJP Haryana : संगठन को मज़बूत रखने को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कही बड़ी बात, जिसे जान कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास, जानें ऐसा बोले बड़ौली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT