स्कूल प्रशासन ने परीक्षा में दिखाई ‘नरमी’ तो झेलनी पड़ सकती है बोर्ड की‘गर्मी’

भिवानी/रवि जांगड़ा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं देने या कोताही बरतने वाले अध्यापकों और अन्य स्टाफ के खिलाफ सख्त फैसले लिए हैं,  विद्यालय बोर्ड ने बच्चों को नकल करने में मदद करने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त नियम बनाए हैं, साथ ही जो ड्यूटी के दौरान कोताही बरतते हैं उन्हें अब मनपसंद जगह तबादला नही मिलेगा, बल्कि उनके खिलाफ नेगेटिव मार्किंग होगी।

पांच हजार रुपये का जुर्माना

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं देने वाले अध्यापकों पर सख्ती बरतने के मूड में है,  विद्यालय बोर्ड ने ऐसे अध्यापकों, सुपरवाइजर और सुप्रिडेंट, पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं, जो निजी स्कूलों में कार्यरत है, वहीं सरकारी अध्यापकों के खिलाफ नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. मतलब जब ऑनलाइन तबादले होंगे तो वे मनपसंद स्थान पर तबादला नहीं करा पाएंगे. बोर्ड ने इस बार निजी स्कूलों से जुर्माने के तौर पर 40 लाख रुपये वसूल किए हैं।

इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया, कि इस बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि कोई भी स्टाफ सदस्य परीक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही ना बरते. साथ ही इस बार प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को सरकारी स्कूलों में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों में, परीक्षा ड्यूटी में लगाया जाएगा ताकि नकल रहित परीक्षाओं के संचालन में सफलता मिल सके।

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि यह जुर्माना राशि संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से एकत्रित की जाएगी, उन्होंने बताया कि पिछली बार ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 800 स्कूलों से 40 लाख रुपए बोर्ड ने वसूल किये थे. आगे भी यही प्रक्रिया जारी रहेगी. जो भी निजी स्कूल का अध्यापक ड्यूटी नही देगा उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. बता दें कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए डेट शीट जारी कर दी है बोर्ड की परीक्षा  20 अप्रैल से आयोजित होंगी।

गौरतलब है कि 20 अप्रैल से 12वीं और 22 अप्रैल 10वीं की परीक्षा शुरू होंगी, इन परीक्षाओं में लगभग 7 लाख 50 हजार के बच्चे परीक्षा देंगे, नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे का भी प्रबंध किया है।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

3 hours ago

Sapna Choudhary : स्टेज पर गिरीं सपना चौधरी, फिर भी जारी रखा धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…

3 hours ago