भिवानी/रवि जांगड़ा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं देने या कोताही बरतने वाले अध्यापकों और अन्य स्टाफ के खिलाफ सख्त फैसले लिए हैं, विद्यालय बोर्ड ने बच्चों को नकल करने में मदद करने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त नियम बनाए हैं, साथ ही जो ड्यूटी के दौरान कोताही बरतते हैं उन्हें अब मनपसंद जगह तबादला नही मिलेगा, बल्कि उनके खिलाफ नेगेटिव मार्किंग होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं देने वाले अध्यापकों पर सख्ती बरतने के मूड में है, विद्यालय बोर्ड ने ऐसे अध्यापकों, सुपरवाइजर और सुप्रिडेंट, पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं, जो निजी स्कूलों में कार्यरत है, वहीं सरकारी अध्यापकों के खिलाफ नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. मतलब जब ऑनलाइन तबादले होंगे तो वे मनपसंद स्थान पर तबादला नहीं करा पाएंगे. बोर्ड ने इस बार निजी स्कूलों से जुर्माने के तौर पर 40 लाख रुपये वसूल किए हैं।
इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया, कि इस बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि कोई भी स्टाफ सदस्य परीक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही ना बरते. साथ ही इस बार प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को सरकारी स्कूलों में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों में, परीक्षा ड्यूटी में लगाया जाएगा ताकि नकल रहित परीक्षाओं के संचालन में सफलता मिल सके।
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि यह जुर्माना राशि संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से एकत्रित की जाएगी, उन्होंने बताया कि पिछली बार ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 800 स्कूलों से 40 लाख रुपए बोर्ड ने वसूल किये थे. आगे भी यही प्रक्रिया जारी रहेगी. जो भी निजी स्कूल का अध्यापक ड्यूटी नही देगा उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. बता दें कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए डेट शीट जारी कर दी है बोर्ड की परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होंगी।
गौरतलब है कि 20 अप्रैल से 12वीं और 22 अप्रैल 10वीं की परीक्षा शुरू होंगी, इन परीक्षाओं में लगभग 7 लाख 50 हजार के बच्चे परीक्षा देंगे, नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे का भी प्रबंध किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…
जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा दी जाती है उसी प्रकार प्रियंका गांधी…