India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Asha Workers : आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान नीलम व जिला सचिव राजबाला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लगातार आशा वर्करों पर बिना मानदेय ऑनलाइन काम का दबाव बना रही है। हरियाणा सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आशा वर्कर्स के मानदेय में कुछ बढ़ोत्तरी करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने वादा किया था कि आशा वर्करों को ऑनलाइन काम के बदले अलग से मानदेय दिया जाएगा, लेकिन न तो केंद्र सरकार ने मानदेय में कोई बढ़ोतरी की और न ही प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन काम के लिए कोई मानदेय बढ़ाया है।
आशा वर्करों के मानदेय का भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर नए-नए एप बना कर ऑनलाइन काम का लगातार दबाव बना रही है। जिसके कारण आशा वर्करों में भारी नाराजगी है। उन्होने बताया कि आशा वर्करों को प्रदेश सरकार पिछले डेढ़-दो साल से बेवकूफ बना रही है और समस्या का समाधान नहीं कर रही है। समय देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
राज्यभर की आशा वर्करों ने भी गत तीन अगस्त को अपनी मांगों को लेकर करनाल में विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसके दबाव में करनाल प्रशासन व मौजूदा अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधि के साथ बैठक कर लिखित में आश्वासन दिया गया था कि 10 अगस्त से पहले मुख्यमंत्री से बातचीत कर समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा, परंतु आजतक कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ। इसलिए मजबूरीवश प्रदेशभर की आशा वर्कर्स आगामी 14 अगस्त को यमुनानगर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी। जिसमें जिलाभर की आशा वर्कर्स बढ़चढ़ कर भाग लेंगी।
NHM Employees Protest Updates : प्रदेशभर में कई एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन
किसानों को लेकर अब भी माहौल ठंडा नहीं हुआ है। लगातार किसान सीमाओं पर डटे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways : बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए…
हरियाणा को बदलने के लिए नायब सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। जहाँ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youth Murder : एक बार फिर यमुनानगर के जगाधरी में…
हरियाणा के लिए आज काफी बेहतरीन दिन है। वैसे तो हरियाणा के कई ऐसे युवक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar Attacks Congress : कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल…