होम / CM Yogi: ‘बटेंगे तो कटेंगे’, CM योगी का ये बयान BJP का लगाएगा बेड़ा पार, हरियाणा के बाद झारखंड-महाराष्ट्र में दिखाएगा कमाल

CM Yogi: ‘बटेंगे तो कटेंगे’, CM योगी का ये बयान BJP का लगाएगा बेड़ा पार, हरियाणा के बाद झारखंड-महाराष्ट्र में दिखाएगा कमाल

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ CM योगी के मूहँ से निकले हुए ये अल्फाज इतने चर्चाओं में आ गए कि इस एक बयान ने चुनाव का माहौल ही बदल गया। हरियाणा में इस बयान ने बीजेपी को जीत दिला दी। वहीं इन अल्फाजों की गूंज देश के कोने कोने तक पहुंची। दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया। इस एक नारे के कारण बीजेपी को जीत हासिल करने में काफी मदद मिली। कई विश्लेषकों का मानना है कि हरियाणा की जीत के पीछे CM योगी के इस नारे की अहम भूमिका है।

  • इस नारे से विपक्ष की हुई हालत खराब
  • देश के कोने कोने में गूंजा ये नारा

Education Minister Mahipal Dhanda : 5 सालों में सरकारी स्कूलों की होगी कायाकल्प, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से प्रतिभाओं को मिलेंगे बेहतरीन अवसर

इस नारे से विपक्ष की हुई हालत खराब

आपको बता दें योगी जी के एक नारे ने चुनाव का माहौल तो बदला ही साथ विपक्ष को भी डराकर रख दिया। कई विश्लेषकों का ये भी मानना है कि इस नारे ने विपक्ष को हार से रूबरू करा दिया। वहीं विपक्षी पार्टियों के नेता भी इस नारे में उलझ कर रह गए हैं। एक तरफ मल्लिकार्जुन खरगे इस नारे के लिए योगी को ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ वाला व्यक्ति बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ राहुल गांधी इसे जाति जनगणना से बचने की भाजपा की चाल बता रहे हैं। भाजपा नेताओं को तो यह नारा खूब भा गया है। इस नारे को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शब्द बदल कर दोहरा दिया। PM मोदी ने दूसरे शब्दों में कहा कि, ‘एक रहोगे, सेफ रहोगे।’

Chalo Theatre Festival 2024 : गुप्ता जी के ‘चंगुल’ में फंस गए शाहजहां, ताजमहल का टेंडर लगने में बरसों बीत गए

देश के कोने कोने में गूंजा ये नारा

CM योगी के इस नारे की चर्चा देश के हर हिस्से में हो रही है। केवल देश में ही नहीं विदेश में भी इस नारे की गूंज सुनाई दी। हाल ही में सोशल मीडिया पर कनाडा का एक वीडियो वायरल हुआ था। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर के पास भक्तों पर हुए हमले के समय का यह वीडियो बताया गया था। खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के एक मंदिर पर हाल ही में हमला किया था। इससे जुड़े वीडियो में हिंदू समुदाय के लोग यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नारे- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को दोहरा रहे हैं।

CM योगी का ये नारा युवाओं के लिए एक मोटिवेशनल नारा बन गया। साथ ही एकता को लेकर ये एक नई पहल थी। CM योगी के इस नारे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना कमाल तो दिखाया। अब देखना ये है क्या ये नारा महाराष्ट्र-झारखण्ड में भी वही कमाल दिखा पाएगा या नहीं?

Chalo Theatre Festival 2024 : गुप्ता जी के ‘चंगुल’ में फंस गए शाहजहां, ताजमहल का टेंडर लगने में बरसों बीत गए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT