होम / Kaithal News : ‘हिम्मत है तो चालान करके दिखा’…सीआईडी जिला इंचार्ज ने बेटे का चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस को दिखाया ‘रोब’ 

Kaithal News : ‘हिम्मत है तो चालान करके दिखा’…सीआईडी जिला इंचार्ज ने बेटे का चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस को दिखाया ‘रोब’ 

BY: • LAST UPDATED : November 28, 2024

संबंधित खबरें

  • कैथल में ट्रैफिक एसएचओ ने सीआईडी के जिला इंचार्ज के बेटे का काटा 17 हजार का चालान….आमने सामने हुए दो पुलिस अधिकारी…मचाया उत्पात
  • ट्रैफिक एसएचओ बोले – लड़के के पिता सीआईडी जिला इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर दी धमकी, बोले हिम्मत है तो चालान करके दिखा
  • स्कर्पियो गाड़ी के शीशों पर लगा रखी थी काली फिल्म, मौके पर ही एस पी को मामले के बारे कराया अवगत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : कैथल में सीआईडी और ट्रैफिक एसएचओ चालान काटने को लेकर आमने-सामने हो गए. सीआईडी जिला इंचार्ज को ट्रैफिक पुलिस को धमकी देना उस समय महंगा पड़ गया जब ट्रैफिक एसएचओ एस.आई राजकुमार राणा द्वारा उनके बेटे की काली फिल्म लगी गाड़ी का 17000 रुपए का चालान कर दिया। ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि जब उन्होंने इंस्पेक्टर के बेटे की गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म का चालान करना चाहा तो उसके बेटे ने अपने पिता को फोन करके उसे वहीं बुला लिया।

Kaithal News : सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए

सीआईडी इंस्पेक्टर गुरदयाल ने एसएचओ को धमकी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं। तभी ट्रैफिक एसएचओ ने फोन पर इस पूरी घटना की सूचना कैथल के एसपी राजेश कालिया को दी, जब वह मीडिया से बात कर रहा था तब भी सीआईडी इंस्पेक्टर के उनके पास बार-बार फोन आ रहे थे, उन्होंने कहा की रूल सब के लिए बराबर है चाहे कोई पुलिस कर्मचारियों का बेटा हो या कोई आम नागरिक, सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए।

इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा : उनकी गाड़ी का 17000 रुपए का नाजायज चालान काटा

वहीं दूसरी और सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी गाड़ी का 17000 रुपए का नाजायज चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30 प्रतिशत फिल्म लगी हुई थी तथा उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन नहीं किया। उनका कहना था कि यातायात पुलिस द्वारा गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10 हजार का तथा यातायात सिग्नल तोड़ने का 7000 का चालान किया है जबकि उनके द्वारा कोई भी यातायात सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता द्वारा यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी गई।

Anil Vij Sirsa Visit : ‘गब्बर’ के सिरसा दौरे से पहले मचा हड़कंप…अधिकारियों ने तैयारियां मुकम्मल करने में लगाया जी-जान

CM Naib Saini’s Big Announcement : अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को दी जाएगी सरकारी गाड़ी, जानें क्यों लिया ये फैसला 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT