India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himanta Biswa Sarma: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में हरियाणा में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी दल प्रचार-ोरसार में जुटे हुए हैं। अब इसी बीच असम CM हिमंत बिस्वा शर्मा रविवार को हरियाणा के सोनीपत जींद और पंचकूला में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी को निशाना बनाया और उनपर जुबानी तंज कसा। इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जो हैरान कर देने वाली हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर बोल रहे हैं कि कांग्रेस आई तो आरक्षण को खत्म करेगी। उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण कांग्रेस ने नहीं दिया बल्कि बाबा साहब ने संविधान में दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाएंगे उन्हे जेल भेजा जाएगा।
Kalka Assembly के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को जिताएं : हिमंत बिस्वा सरमा
दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर भड़कते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने नामांकन भरते समय पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। बीजेपी की सरकार बनने पर ऐसे नेताओं को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जेल भी ऐसे नहीं, लात मार कर भेजेंगे। आपको बता दें हिमंत रविवार को हरियाणा के सोनीपत, जींद और पंचकूला में चुनावी सभाओं को संबोधित करने गए थे। इसी दौरान जींद के जुलाना में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर बोल रहे हैं कि कांग्रेस आई तो आरक्षण को खत्म करेगी। आरक्षण कांग्रेस ने नहीं दिया, बल्कि बाबा साहब ने संविधान में दिया है।
राहुल गांधीपार हमलावर होते हुए हेमंत ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की सोच रखने वालों को दस बार जन्म लेना पड़ेगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि राहुल गांधी असम में आए थे। पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसे बंद कर दिए, आगे क्या इरादा है। मैंने बोला, अभी तो 600 बंद किए हैं, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा। उनके इस बयान से हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में घमासान मचा हुआ है । उन्होंने आगे कहा कि हमें देश में मदरसा की शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डाक्टर और इंजीनियर चाहिए। हेमंत ने आगे कहा कि कांग्रेस ने देश के कोने-कोन में छोटे-मोटे बाबर पाल रखे हैं। हमें ऐसा करना है, जैसा अयोध्या में बाबर राज खत्म हुआ, राम राज शुरू हुआ। इन छोटे-मोटे बाबरों को देश से निकालना है।
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…