India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रचार प्रसार का कार्य तेज कर दिया है। और केवल कांग्रेस ने ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों ने भी प्रचार में तेजी लादी है। ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को समालखा विधानसभा के जाट बाहुल्य बिहोली गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि अगर आप भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं तो एक-एक वोट कांग्रेस को दें।
हरियाणा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले भी लोग बीजेपी सरकार को हटाना चाहते थे, लेकिन दुष्यंत चौटाला और निर्दलीयों ने अपने मतदाताओं से धोखा देकर बीजेपी की सरकार बना दी। जब बीजेपी को यह समझ में आया कि लोगों का रुख उनके खिलाफ है, तो उसने मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, कैबिनेट और प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदल दिया, लेकिन अपने अहंकार को नहीं बदला। हुड्डा के इस बयान के बाद हरियाणा में सियासी उथल-पुथल मच गई है। आपको बता दें इस जनसभा में उन्होंने यह भी कहा की अगर आप भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं तो एक-एक वोट कांग्रेस को दें।
Haryana Assembly Elections: ‘यहां तो एक विधानसभा सीट जीतने वाले भी…’, रणजीत चौटाला ने किस पर कसा तंज
इतना ही नहीं हुड्डा ने विकास को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, अब 5 अक्तूबर को जनता अपने वोट से इस सरकार को बदल देगी। उन्होंने आगे कहा कि 10 साल की बीजेपी सरकार ने हरियाणा का विकास ठप कर दिया है। जो हरियाणा पहले विकास, खुशहाली, अमन-चैन और रोजगार में नंबर वन था, अब बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को मेरिट के आधार पर भरा जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…