इंडिया न्यूज, रोहतक :
IG Bharti Arora Again Sought VRS : हरियाणा के अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने दूसरी बार फिर पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति वीआरएस मांगी है। पहली बार गत 24 जुलाई को उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करने की इच्छा जाहिर करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। मगर उनका आवेदन गृहमंत्री अनिल विज ने यह कहकर लौटा दिया था कि वे बेहतरीन अफसर हैं और उनकी सेवाओं की प्रदेश को जरूरत है।
Read More : 25 Fire 1 killed: चाचा भतीजा पर बरसाई गोलियां एक की मौत
गृहमंत्री, सीएम और आला-अफसरों ने भारती को फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, लेकिन भारती अरोड़ा ने एक बार फिर से वीआरएस लेने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन दोबारा भेज दिया है।
Read More : Moolchand Decided हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 500 नई बसें और खरीदेंगे : मूलचंद
भारती अरोड़ा ने विभाग और एसीएस गृह की ओर से एक बार फिर से वीआरएस लेने की दृढ़ इच्छा जाहिर की है। खास बात यह है कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने भी इस बार मना करने के स्थान पर आवेदन प्रदेश के सीएम मनोहरलाल को भेज दिया है।
Read More : 2017 Padma Shri Wrestlers Demand Bypassed 2017 में जीता था देश के लिए मेडल, अब काट रहे नौकरी के लिए चक्कर
गृहमंत्री अनिल विज ने दूसरी बार अंबाला रेंज की आईजी द्वाराा वीआरएस का आवेदन मिलने की जानकारी दी है। विज ने कहा कि दूसरी बार उन्होंने आवेदन भेजा है, भारती अच्छी अफसर हैं, लेकिन हम उन्हें जबरन रोक नहीं सकते। इसलिए हमारी ओर से उनके आवेदन को ओके करते हुए सीएम मनोहर लाल के पास भेज दिया गया है। विज ने कहा कि उनकी कृष्ण भक्ति मार्ग पर जाने का उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसमें हम दखल नहीं दे सकते।
Read More : Big Relief To Punjab Auto Drivers सभी जुर्माने माफ : चन्नी
यहां बता दें कि भारती अरोड़ा की रिटायरमेंट 2031 में होनी है। लेकिन उन्होंने दस वर्ष पहले ही वीआरएस लेने का निर्णय ले लिया है। गत 24 जुलाई को इस संबंध में डीजीपी को पत्र भेजा था। उनका कहना है कि पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जूनून रही है। आगे की जिंदगी वह धार्मिक तरीके से बिताना चाहती हैं।
भारती चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह भगवान श्रीकृष्ण की साधना करना चाहती हैं। भारती ने अपने वीआरएस वाले पत्र में भी भक्ति मार्ग का उल्लेख किया था। उनकी शादी हरियाणा कैडर के आईपीएस विकास अरोड़ा से हुई है। वे फिलहाल फरीदाबाद में बतौर कमिश्नर पोस्टिड हैं। आईपीएस दंपति ने हाल ही में मथुरा के बरसाना में अपना घर बनाया है।
Also Read : Agriculture Law जानें 14 सितंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2021 तक क्या-क्या हुआ
वर्ष 2012-13 में रेवाड़ी में गौ तस्करी बड़े पैमाने पर होती थी। उस समय आईजी भारती अरोड़ा रेवाड़ी जिले में ही तैनात थी। उस दौरान भारती ने तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसते हुए अपराधियों को पकड़ कर कर गौ तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने रेवाड़ी में पंचायत से फंड दिलवाकर श्री मोहन गोपाल गौशाला का निर्माण भी करवाया, जहां आज भी बड़ी संख्या में गाय रखी जाती हैं।
Read More : One Time Settlement Scheme to Emerge PLDB Bank हरियाणा सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई ओटीएस स्कीम
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है। फरवरी, 2021 में वे रिटायर होने वाले थे। सेवानिवृत्ति से 5 महीने पहले ही सितंबर माह में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। 2009 में बक्सर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का मंसूबा लिए गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृित्त ली थी, लेकिन कुछ माह बाद ही पुलिस सेवा में वापस आ गए। इसके बाद पुलिस सेवा छोड़ गुप्तेश्वर ने राजनीति में आने के लिए जदयू का दामन थामा।
Also Read : Twin babies असम में जुड़वा बच्चों का जन्म, लेकिन सिर जुड़े हुए
चुनाव न लड़ पाने के कारण नया स्वरूप धारण कर वृंदावन पहुंचे और यहां धर्म नगरी में वे भगवत संदेश देने लगे। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। संयुक्त बिहार में कई जिलों के एसपी और रेंज डीआईजी के अलावा वे मुजफ्फरपुर के जोनल आईजी भी रहे हैं। एडीजी मुख्यालय और डीजी बीएमपी का भी उन्होंने पद संभाला था। केएस द्विवेदी के सेवानिवृत होने के बाद फरवरी, 2019 में बिहार के डीजीपी नियुक्त किए गए थे।
Read More : Kisan Andolan एक और किसान ने तोड़ा दम