इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा के आईजी होमगार्ड हेमंत कलसन के साथ विवाद थमते नजर नहीं आ रहे। ज्ञात रहे कि कलसन का पंचकूला सेक्टर 6 के डी-एडिक्शन सेंटर पर स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल हुआ है। नर्स की शिकायत पर 8 मई को सेक्टर 6 के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में हेमंत कलसन बैड पर बैठे हुए हैं और उनके हाथ में बोतल। इसके वह एक स्टाफ नर्स से भी दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।
हेमंत कलसन सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में दाखिल युवती से मिलने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान कलसन स्वयं लड़खड़ा रहे थे और हाथ में एक बोतल थी। स्टाफ ने कहा कि यह बोतल शराब की है जबकि कलसन ने कहा कि इसमें जूस है। स्टाफ नर्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, परंतु अभी आईजी से पूछताछ नहीं की गई। ज्ञात रहे कि 2 वर्ष पूर्व 2020 में कलसन ने पिंजौर में एक मां और बेटी से भी मारपीट की थी, जिस कारण उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें : जानिए आज देश में इतने केस आए