प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat News : आईजी ने घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में पहुंचकर जाना हालचाल, बहादुरी पर उनकी पीठ थपथपाई 

  • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को देर रात को मुठभेड़ के बाद किया काबू

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल एवं अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल सिबाश कविराज (आईपीएस) ने पानीपत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह (आईपीएस) के साथ वीरवार 14 नवम्बर को जीटी रोड स्थित ऑर्टियोस हॉस्पिटल में पहुंचकर बदमाशों की गोली लगने से घायल करनाल की असंध सीआईए के मुख्य सिपाही ऋषि का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने यहां चिकित्सकों से मुख्य सिपाही ऋषि के स्वास्थ्य के बारे में जाना और बेहतर उपचार करने को कहा। उन्होंने मुख्य सिपाही ऋषि की बहादुरी पर उनकी पीठ थपथपाई और कहा ईलाज का पूरा खर्च पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

Panipat News : देर रात बाइक सवार दो संदिग्धों का पीछा कर रहे थे ऋषि

पुलिस महानिरीक्षक सिबाश कविराज ने कहा कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिला करनाल के थाना मुनक में हत्या के प्रयास में दर्ज एक मुकदमे में वांछित आरोपियों की धरपकड़ को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे थे। असंध सीआईए में तैनात मुख्य सिपाही ऋषि बुधवार की देर रात को एक बाइक सवार दो संदिग्धों का पीछा कर रहे थे।

पानीपत के काबड़ी गांव के नजदीक बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से नीजी गाड़ी से पीछा कर रहे मुख्य सिपाही ऋषि पर गोली चला दी। गोली गाड़ी के शीशे को पार कर मुख्य सिपाही ऋषि के कंधे में जा लगी। मुख्य सिपाही ऋषि ने गोली लगने के बाद भी बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाश इस दौरान चकमा देकर मुख्य सिपाही ऋषि की निजी गाड़ी छीनकर फरार हो गए।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे जिला में नाकाबंदी की

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक पानीपत लोकेंद्र सिंह देर रात सूचना मिलते ही टीम सहित मौके पर पहुंचे और घायल मुख्य सिपाही ऋषि को अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे जिला में नाकाबंदी की। मुख्य सिपाही ऋषि अब खतरे से बाहर है। वही करनाल की सीआईए पुलिस ने देर रात करनाल जिला के अंतर्गत पश्चिमी यमुना नहर बाईपास पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को काबू कर लिया है।

जबकि इसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायर कर दिया था। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान जिला सोनीपत के लाठ गांव निवासी सावन के रूप में बताई। पुलिस जांच में सामने आया कि एक आरोपी यूपी के मामलों में भी संलिप्त है। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुख्य सिपाही ऋषि को उचित सम्मान व प्रशंसा पत्र देने की बात कही

पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल एवं अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल सिबाश कविराज ने बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस की जानकारी में मामला लाया गया है। उन्होंने मुख्य सिपाही ऋषि को उचित सम्मान व प्रशंसा पत्र देने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने उक्त वारदात में करनाल की असंध सीआईए प्रभारी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 109(1),121(2),132,221,3(5),304 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जिला पुलिस ने वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करने के साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से आसपास के जिलों में अलर्ट करवा दिया था। उक्त मामले में करनाल में काबु बदमाश को पानीपत पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। वही फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पानीपत सीआईए पुलिस की टीमें जुटी हुई है।

Work Visa Fraud : जींद में वर्क वीजा पर अमेरीका भेजने का ऐसे दिया झांसा, ठग लिए लाखों

Illegal Colony Demolished: फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन, 50-60 घर हुए धराशाही

Anurekha Lambra

Recent Posts

Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…

2 hours ago

Aishwarya Rai Bachchan ने पैपराजी को दी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं, ऐश्वर्या बेटी सहित मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…

2 hours ago