प्रदेश की बड़ी खबरें

शहर में थे आईजी, फिर भी हो गया अपहरण

नूंह/कासिम खान
सेवा , सुरक्षा , सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी सेंध लग गई। रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा जिस समय लघु सचिवालय परिसर स्थित एसपी नूह कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे, उसी समय सीएचसी नूह में कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट लेने गए प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में जबरन अपहरण कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया। प्रेमी युवक तो जैसे – तैसे अपहरणकर्ताओं से बच गया, लेकिन लड़की को लेकर तकरीबन 20 – 25 लोग 30 सेकंड में ही सीएचसी परिसर से रफूचक्कर हो गए। इस घटना के बाद खाकी के हाथ पांव फूल गए और जिले के इतिहास में इस तरह सुरक्षा घेरे को तोड़कर पहली बार प्रेमी युगल का अपहरण करने की वारदात घटित हो गई। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं व लड़की को बरामद करने के लिए करीब आधा दर्जन टीमें आनन -फानन में गठित की और लड़की की तलाश तेज कर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली। नूह सिटी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रेमिका के परिजन व रिश्तेदारों के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक माजिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरू ने संजीदा नंगला कानपुर जिला पलवल से इसी माह की 13 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में शादी रचाई। उसके बाद से प्रेमी युगल दूरदराज इलाकों में ही रहा। मंगलवार को प्रेमी जोड़ा नूह कोर्ट में सुरक्षा लेने के लिए पहुंचा। कोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेज दिया। दो कांस्टेबल की मौजूदगी में प्रेमी युगल को नूह सीएचसी में कोरोना टेस्ट के लिए लाया गया । कोरोना टेस्ट कराने के बाद दोनों को सिटी थाना नूह ले जाया गया। तकरीबन 1 घंटा बाद पुलिस फिर से प्रेमी युगल को कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट लाने के लिए पहुंची। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे लड़की पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया ।हमले में महिला सिपाही के अलावा प्रेमी को भी हल्की-फुल्की चोट आई। सूत्र बता रहे हैं कि हमलावर 4 गाड़ियों व 4 बाइकों पर 20 – 25 की संख्या में सीएचसी नूह परिसर में पहुंचे थे और पहुंचते ही गाड़ियों में से उतर कर जब तक पुलिस तथा प्रेमी युगल कुछ समझ पाता , तब तक लड़की का जबरन अपहरण कर ले गए। सिटी थाना नूह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों व अपहरण की गई लड़की की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कोई भी अधिकारी इस घटना पर मीडिया के सामने आने से कतरा रहा है। सबसे खास बात यह है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हुए थे। बावजूद उसके पुलिस को जिस तरह की सुरक्षा मुहैया करानी थी, शायद उसमें कहीं न कहीं चूक हुई। जिसकी वजह से जिले में पहली बार इतनी बड़ी वारदात घट गई।
क्या है खास
बताया जा रहा है की लड़की का कोई रिश्तेदार उस समय सीएचसी नूह परिसर में मौजूद था। जब पुलिस प्रेमी युगल को कोरोना सैम्पलकराने के लिए लेकर गई थी।  तकरीबन 1 घंटे बाद दोबारा पुलिस प्रेमी युगल को लेकर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट लेने गई, तब तक अपहरण की पूरी प्लानिंग कर ली गई थी। अपहरणकर्ता अपनी प्लानिंग में पूरी तरह से कामयाब रहे और लड़की को जबरन पुलिस की मौजूदगी से उठाकर ले गए। पुलिस का पक्ष जानने के लिए डीएसपी मुख्यालय सुधीर तनेजा से मोबाइल पर बात करने की कोशिश हुई , लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया।
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

6 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

7 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

7 hours ago