होम / CM Flying Raid : नियमों को ताक पर रख 10 वीं पास व्यक्ति चला रहा था नशा मुक्ति केंद्र, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में हुए अहम खुलासे

CM Flying Raid : नियमों को ताक पर रख 10 वीं पास व्यक्ति चला रहा था नशा मुक्ति केंद्र, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में हुए अहम खुलासे

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025
  • छापेमारी के दौरान केंद्र पर 49 नशे के आदि लोग उपचाराधीन मिले, जिन्हें नियमों को ताक पर रखकर एक ही कमरे में था रखा हुआ
  • कागजों को अपने कब्जे में ले कार्रवाई में जुटी सीएम फ्लाइंग की टीम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid : सीएम फ्लाइंग की टीम ने फरीदाबाद, प्रकाश विहार में अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। छापेमारी के दौरान टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग और कैंप थाना पुलिस की टीम भी मौजूद रही। फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजदीप मोर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी में अवैध रूप से एक नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहा है।

CM Flying Raid : नियमों को ताक पर रखकर एक ही कमरे में रखा हुआ था

जिस सूचना के आधार पर टीम ने स्वास्थ्य विभाग पलवल और कैंप थाना पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति केंद्र पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान टीम को नशा मुक्ति केंद्र पर 49 नशे के आदि लोग उपचाराधीन मिले। जिन्हें सभी नियमों को ताक पर रखकर एक ही कमरे में रखा हुआ था।

किसी तरह का कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया

टीम ने जब नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से नशा मुक्ति केंद्र का वैध लाइसेंस मांगा, तो वह किसी तरह का कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्र पर कोई डिग्री धारक डॉक्टर भी नहीं था। यह नशा मुक्ति केंद्र 10 वीं कक्षा पास फरीदाबाद के रहने वाले गुरविंदर सिंह द्वारा नई उमंग संस्था के नाम से चलाया जा रहा था। फिलहाल नशा मुक्ति केंद्र के कागजातों को भी टीम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

Board Exam 2025 : जानें ऐसी टिप्स…जिन्हें फॉलो करने से परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम-2025 में कर सकते हैं टॉप 

Haryana Board Exam Dates : 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा, जानिए इस दिन होगी परीक्षाएं शुरू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT