होम / Illegal Construction Broken By JCB: अवैध निर्माण पर चला जेसीबी, आशियाना ढहते देख व्यक्ति हुआ बेहोश

Illegal Construction Broken By JCB: अवैध निर्माण पर चला जेसीबी, आशियाना ढहते देख व्यक्ति हुआ बेहोश

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 16, 2021
इंडिया न्यूज, सिरसा:
Illegal Construction Broken By JCB: रंगड़ी रोड पर अवैध निर्माण को लेकर गुरूवार को  नगर योजनाकर विभाग ने सख्त कदम उठाया। विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स साथ लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।(Illegal Construction Broken By JCB)
विभाग की कार्रवाई से आरा संचालकों में रोष फैल गया और वे जेसीबी मशीन के आगे लेट गए। माहौल गर्म होते देख विभाग ने कार्रवाई को रोक दिया और आरा संचालकों को सीएलयू लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। इसके बाद विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ वापस लौट गए। विभाग की कार्रवाई में 6 आरे ढह चुके हैं। इसके अलवा कई प्लाटों पर हुए निर्माण को भी ध्वस्त  कर दिया गया है।

जेसीबी के आगे लेटे गुस्साए आरा संचालक Illegal Construction Broken By JCB

जानकारी के अनुसार रंगड़ी रोड पर स्थित आरे के संचालकों को नगर योजनाकर विभाग ने कुछ दिनों पहले नोटिस जारी किए थे। लगातार दो नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो आज विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
देखते ही देखते जेसीबी मशीन से आरों को ढहाना शुरू कर दिया गया। यहां पर कई प्लाटों पर भी निर्माण हुआ पड़ा था। उसपर भी जेसीबी चला दिया गया। इसी दौरान अपने आशियाने को ढहता देख एक व्यक्ति बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद तो आरा संचालकों व लोगों ने विभाग की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया और आरा संचालक जेसीबी के आगे लेट गए। माहौल गर्म होते देख विभाग ने अपनी कार्रवाई रोक दी।

जमीन की रजिस्ट्री है और बिजली कनेक्शन भी Illegal Construction Broken By JCB

आरा संचालकों ने नगरयोजनाकार विभाग के अधिकारी से कहा कि उनके आरे अवैध नहीं हैं। उन्होंने बकायदा जमीन खरीदी और उसकी रजिस्ट्री करवाई। बिजली निगम ने उन्हें कनेक्शन जारी किया हुआ है। बैंक ने भी उन्हें लोन दिया है। चार-पांच साल हो गए आरे का काम करते हुए और आज उन्हें कहा जा रहा है कि उनका आरा अवैध है।

सरकार को टैक्स देते हैं Illegal Construction Broken By JCB

आरा संचालकों ने अधिकारी से कहा कि वे सरकार को टैक्स देते है। उन्हें आरे का लाइसेंस मिला हुआ है। उन्हें सीएलयू के बारे में पहले कभी बताया नहीं गया। एक दम से आरों को धवस्त करने की कार्रवाई शुरू कर देना कैसे जायज है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें सरकार से आदेश मिले हैं। ऐसे में एक सप्ताह के अंदर सीएलयू के लिए अप्लाई कर दो,नहीं तो फिर से कार्रवाई करनी पड़ेगी।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT