इंडिया न्यूज, सिरसा:
Illegal Construction Broken By JCB: रंगड़ी रोड पर अवैध निर्माण को लेकर गुरूवार को नगर योजनाकर विभाग ने सख्त कदम उठाया। विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स साथ लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।(Illegal Construction Broken By JCB)
विभाग की कार्रवाई से आरा संचालकों में रोष फैल गया और वे जेसीबी मशीन के आगे लेट गए। माहौल गर्म होते देख विभाग ने कार्रवाई को रोक दिया और आरा संचालकों को सीएलयू लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। इसके बाद विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ वापस लौट गए। विभाग की कार्रवाई में 6 आरे ढह चुके हैं। इसके अलवा कई प्लाटों पर हुए निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
जेसीबी के आगे लेटे गुस्साए आरा संचालक Illegal Construction Broken By JCB
जानकारी के अनुसार रंगड़ी रोड पर स्थित आरे के संचालकों को नगर योजनाकर विभाग ने कुछ दिनों पहले नोटिस जारी किए थे। लगातार दो नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो आज विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
देखते ही देखते जेसीबी मशीन से आरों को ढहाना शुरू कर दिया गया। यहां पर कई प्लाटों पर भी निर्माण हुआ पड़ा था। उसपर भी जेसीबी चला दिया गया। इसी दौरान अपने आशियाने को ढहता देख एक व्यक्ति बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद तो आरा संचालकों व लोगों ने विभाग की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया और आरा संचालक जेसीबी के आगे लेट गए। माहौल गर्म होते देख विभाग ने अपनी कार्रवाई रोक दी।