होम / Illegal Firecrackers : दुकान व घर से अवैध पटाखे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Illegal Firecrackers : दुकान व घर से अवैध पटाखे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : October 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illegal Firecrackers : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस टीम ने गढ़ सरनाई गांव में दो अलग-अलग जगह से अवैध पटाखे बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राजेश व मुकेश निवासी गढ़ सरनाई के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर गहनता से चेकिंग करने के साथ ही प्रभावी गश्त की जा रही है।

Illegal Firecrackers : लाईसेंस व परमिट मांगा तो उसने कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किये

थाना सेक्टर 13-17 पुलिस की टीम को सोमवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की गढ़ सरनाई गांव निवासी राजेश पुत्र जगदीश ने गांव में अपनी करियाणा दुकान में बेचने के लिए अवैध रूप से बम पटाखे रखे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दुकान की तलाशी ली तो 90 पैकेट फुलझड़ी, 10 पैकेट चकरी, 70 पैकेट अनार, 10 पैकेट चकरी, 2 लड़ी हाई पावर व विभिन्न ब्रांड के नाम से अंकित 693 पैकेट बम पटाखे बरामद हुए। मौके पर आरोपी राजेश से पटाखे बेचने संबंधित लाईसेंस व परमिट मांगा तो उसने कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किये।

इसी प्रकार थाना सेक्टर 13-17 पुलिस की दूसरी टीम ने गढ़सरनाई गांव में घर के बाहर अवैध रूप से पटाखे बेच रहे आरोपी मुकेश पुत्र बृज गोपाल निवासी गढ़सरनाई को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर के बाहर व अंदर से 175 पेकट फुलझड़ी, 62 पैकेट चकरी, 15 पैकेट अनार, 102 लड़ी व विभिन्न ब्रांड के नाम से अंकित 68 पैकेट बम पटाखे बरामद हुए।

एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग दर्ज

मौके पर आरोपी मुकेश से पटाखे बेचने से संबंधित लाईसेंस व परमिट मांगा तो उसने कोई भी दस्तावेज पेश नही किया। सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि बरामद अवैध बम पटाखों को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Food Supplies Department ने झज्जर में इतनी दुकानों पर की छापेमारी, अब तक इतने…लाख रुपए का जुर्माना वसूला 

Charkhi Dadri News : इस बार कर्मचारी मनाएंगे काली दिवाली, आखिर क्या है नाराजगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT