India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections : हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है।
राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 16 अगस्त से 25 सितम्बर, 2024 तक प्रदेश में कुल 54.46 करोड़ रुपए की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसके अलावा, 14 करोड़ रुपए मूल्य की पकड़ी गई विभिन्न वस्तुओं की जांच भी जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, रेलवे सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि 18 करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि पुलिस, आयकर विभाग व राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अन्य एजेंसियों द्वारा जब्त की गई। इसी प्रकार, विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 12.87 करोड़ रुपए से अधिक की 388429 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें, हरियाणा पुलिस द्वारा 9.24 करोड रुपए से अधिक की 274449 लीटर तथा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 3.55 करोड़ रुपए से अधिक की 112677 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। इसके अलावा, राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग, रेलवे सुरक्षा बल व अन्य एजेंसियों द्वारा भी 7 लाख से अधिक राशि की 1303 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।
उन्होंने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 2866 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 8.46 करोड़ रुपए से अधिक है। इनमें पुलिस द्वारा 7.62 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 59 लाख रुपये तथा रेलवे सुरक्षा बल ने 0.35 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थ पकड़े है। इसके अलावा, अन्य एजेंसियों द्वारा भी 24 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ पकडे गये है। पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 9.05 करोड रूपये से अधिक मूल्य की 97602 ग्राम कीमती धातुएं (सोना, चांदी इत्यादि) पकड़ी हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 5.23 करोड रुपए से अधिक की अन्य वस्तुएं भी पकडी है।
Panipat News : 7 गाड़ियों से बरामद की 19 लाख 85 हजार रुपए की नकदी
Haryana Election : कांग्रेस का इन पर एक्शन, जानिए किन 13 नेताओं को किया बाहर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…
जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा दी जाती है उसी प्रकार प्रियंका गांधी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर…