होम / Illicit Liquor : सिरसा में सीआईए टीम ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, ट्रक चालक गिरफ्तार, सूचना मिलते ही की गई थी नाकाबंदी

Illicit Liquor : सिरसा में सीआईए टीम ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, ट्रक चालक गिरफ्तार, सूचना मिलते ही की गई थी नाकाबंदी

BY: • LAST UPDATED : January 15, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र में सीआईए डबवाली उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने 350 पेटियों से भरे ट्रक को पकड़ा। ट्रक में 350 पेटी शराब अंग्रेजी मार्का शराब को पंजाब से लाया गया था और इसे गुजरात पहुंचाना था। ट्रक चालक अमरजीत सिंह, जो करनाल जिले के पाडा गांव का निवासी है, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है ताकि सप्लाई चेन के अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

Illicit Liquor : गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 14 जनवरी को सीआईए स्टाफ के एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस अड्डा गांव सावंत खेडा पर गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। जानकारी मिली कि एक ट्रक जिसमें शराब छिपाई गई है, डबवाली से सिरसा होते हुए गुजरात की ओर जा रहा है। तुरंत कार्रवाई की जाए तो काबू किया जा सकता है। जिस पर सीआईए ने तुरंत संदिग्ध क्षेत्र की नाकाबंदी करवा दी।

Charkhi-Dadri: CM सैनी के आदेश पर एक्शन मोड में आया चरखी दादरी का प्रशासन, देर रात तक ग्रामीणों की सुनी समस्याएं और दी नसीहत

जिप्सम के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब

आरोपी ने शराब की पेटियों को ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे छुपा रखा था। ट्रक को तिरपाल से ढका गया था ताकि पुलिस की नजर न पड़े। पुलिस ने भारत माला एक्सप्रेसवे से पहले सिरसा रोड पर नाकेबंदी कर ट्रक को डेरा सच्चा सौदा कैंटीन के पास रोका और जांच के दौरान शराब की पेटियां बरामद कीं।

LNJP Hospital Rape: दिल्ली के अस्पताल में हुई ऐसी बर्बरता, जिसे जानकर आपकी कांप उठेगी रूह, बाथरूम में युवती को बनाया हवस का शिकार

नशे का आदी और तस्करी का आदी

पुलिस जांच में पता चला कि अमरजीत सिंह नशे का आदी है। पहले वह लुधियाना में फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन पैसे की कमी और नशे की लत के कारण उसने अवैध शराब की तस्करी शुरू कर दी। उसे एक चक्कर के 50,000 रुपये मिलते थे। वह पहले भी बिहार और गुजरात जैसे ड्राई राज्यों में तस्करी के लिए कई बार जा चुका है। आरोपी पर बिहार, गुजरात और सोनीपत में अवैध शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

Ram Bilas Sharma Youth Suicide Case : हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT