India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh: लगातार लिव इन के डरा देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अब इसी से जुड़ा एक भयंकर मामला चंडीगढ़ से सामने आया है। दरअसल, सेक्टर-25 में एक व्यक्ति ने दिन दिहाड़े एक महिला पर चाकू से कई वार किए इसके बाद आशिक फरार हो गया। इस दौरान आरोपी महिला पर चाकू से वार करता रहा, लेकिन किसी ने महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया। इस दौरान लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। इस दौरान आरोपी प्रेमिका पर ताबड़तोड़ वार करता रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आरोपी व्यक्ति महिला का आशिक है और महिला आरोपी के साथ लीव इन रिलेशनशिप में थी । घायल प्रेमिका पहले से ही शादी शुदा थी लेकिन किसी कारण उसने अपने पति को छोड़ दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें घायल पत्नी ने आपसी घरेलू विवाद के कारण पति को छोड़ दिया और लीव इन रिलेशनशिप में अपने आशिक के साथ रहने लगी। लेकिन आशिक ने अपनी ही प्रेमिका को बेरहमी से मारा। दरअसल, मंगलवार शाम को उसके प्रेमी ने चाकू से कई वार किए। ये घटना सेक्टर-25 के बाजार में हुई है। महिला को लहूलुहान करने के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया। घायल महिला को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाय गया । लेकिन ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
Haryana Crime: गोल्डन बोय दीपक भोला ने पुलिस के सामने किए कई बड़े खुलासे, नकली सोने का करता था धंधा
दो महीने पहले पति को छोड़कर आई थी संजना
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-25 निवासी महिला संजना का पिछले करीब दो साल से इसी सेक्टर के रहने वाले आरोपी गोलू के प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इस बारे में विवाहिता के पति को भी पता चल गया था। पति को इस बात का पता चला तो पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा भी होता रहता था। करीब दो महीने पहले संजना पति का घर छोड़कर आ गई थी। तब से विवाहित अपने प्रेमी गोलू के साथ सेक्टर-25 में ही किराए के कमरे में रह रही थी।