India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri : हरियाणा के जिला चरखी दादरी के गांव मंदौला में स्थित यदुवंशी स्कूल के 13 बच्चों को स्कूल स्टाफ ने बेरहमी से पीटा ग्रामीण पहुंचे यदुवंशी स्कूल की छुट्टी करवा स्कूल को लगाया ताला गेट के सामने धरना देकर नारेबाजी की। ग्रामीण और बच्चों के माता-पिता बोले जानवरों की तरह पीटा गया बच्चों को बिना गलती के इसलिए लगाया है, स्कूल को ताला जब तक स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक ताला लगा कर धरने पर बैठे रहेंगे। चरखी दादरी के मंदौला गांव में स्थित यदुवंशी स्कूल के बच्चे 26 जनवरी को सतनाली कार्यक्रम में गए थे, वहीं सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का नाम लेकर यदुवंशी स्टाफ और दूसरे स्कूल के आए हुए स्टाफ ने यदुवंशी स्कूल के 13 बच्चों के साथ मारपीट की।
परिजनों द्वारा बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया व एमएलआर कटवा कर पुलिस में शिकायत दी। वहीं स्कूल का ताला बंद करने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी, जिसके चलते अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और स्कूल गेट पर ताला जड़कर रोष जताया। स्कूल चेयरमैन एवं पूर्व में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे, बहादुर सिंह ने ग्रामीणों के बीच पहुंच माफी मांगी।
जानकारी अनुसार चरखी दादरी जिले के गांव मंदौला के ग्रामीण आज सुबह करीब 11:00 बजे यदुवंशी शिक्षा निकेतन पहुंचे जहां पर उन्होंने रोष जताते हुए स्कूल गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि 26 जनवरी के दिन स्कूल के बच्चों को वार्षिक उत्सव का गणतंत्र दिवस समारोह में महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली स्कूल में ले जाया गया था, जहां पर बच्चों पर सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के आरोप लगाकर उनके साथ बेरहमी से पिटाई की गई और बच्चों को घायल कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार करीब 12 से 13 बच्चों के साथ मारपीट की गई है, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है, ग्रामीण बुधवार को स्कूल पहुंचे और स्कूल गेट पर ताला जड़कर जमकर नारेबाजी कर रोष जताया।
ग्रामीणों की मांग थी कि जो शिक्षण संस्थान है उसके चेयरमैन जो राव बहादुर सिंह है वह मौके पर आए और उनकी बात सुने और जिस स्कूल स्टाफ ने बच्चों के साथ मारपीट की है, उन्हें हटाया जाए। घटना की सूचना मिलते ही मुख्य पर स्कूल के चेयरमैन बहादुर सिंह पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए कहा कि आपकी जो मांग है जिन शिक्षकों ने बच्चों की पिटाई की है उनको यहां से हटा दिया जाएगा। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। यदुवंशी स्कूल के प्रिंसिपल नौरंगीलाल ने स्टाफ द्वारा की गई पिटाई को लेकर ग्रामीणों से माफी मांगी और कहा कि आइंदा से ऐसी हरकत नहीं होगी।