India News (इंडिया न्यूज़), Faridabad Crime News : बेटियों पर आधारित के गाना बहुत पॉपुलर है ” ये बेटियां तो बाबुल की रानियां हैं” पिता और बेटी के प्रेम को दर्शाने वाले इस गाने के शब्द वाकई दिल को छूने वाले हैं, लेकिन पिता ऐसा भी होता सकता है जो मासूम बच्ची जिसने अभी ठीक से दुनिया नहीं देखी, उसको दुनिया से ही विदा कर दिया, वो भी सिर्फ इसलिए की उसको बेटी पसंद नहीं थी। घटना फरीदाबाद की है जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही मात्र ढाई साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। आरोपी पिता देर रात घर से बेटी को उठाकर ले गया था। वहीं मामले की जानकारी आरोपी की पत्नी ने पुलिस को दी। बच्ची को नहर में ढूंढने के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीम लगी हुई है। फ़िलहाल बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है
जानकारी अनुसार मृतक बच्ची की मां नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फरीदाबाद के धीरज नगर में कई वर्षों से किराए के मकान में रह रहे हैं। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के जिला रीवा के रहने वाले हैं। उसका पति बृजेश मेहनत मजदूरी करता है। उसकी ढाई साल की बेटी रितिका और डेढ़ साल का बेटा हरिशंकर है। नेहा का आरोप है कि उसका पति बृजेश बेटी को पसंद नहीं करता था, उससे नफरत करता था। वह बेटी को नहीं चाहता था। सोमवार की रात सब सो रहे थे। सुबह तक़रीबन 3 बजे उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि न तो उसका पति और ना बेटी घर पर थे। नेहा ने दोनों को ढूंढा, लेकिन कहीं नहीं मिले।
मंगलवार सुबह उसका पति घर आया तो नेहा ने अपने पति से पूछा कि वह और बच्ची कहां गए थे। उसके पति ने कहा कि वह मेडिकल स्टोर दवाई लेने गया था। नेहा ने जब बच्ची के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने अपनी बच्ची को नहर में फेंक दिया। यह सुनकर नेहा के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। नेहा पल्ला थाना पहुंची और वहां पर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ढाई साल की बच्ची को नहर में फेंक कर आया है। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बच्ची को नहर में ढूंढने में लग गई।
यह भी पढ़ें : Human Remains Found In Bitora Fire : गांव किवाना जले हुए बिटौड़े की आग में इंसानी अवशेष मिलने पर सनसनी फैल गई