हिसार/संदीप सैनी
हांसी में सीएम फ्लाइंग टीम ने सेठी चौक पर एक आचार फैक्ट्री में छापेमारी की. फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आचार के ड्रम बरामद किए, जिनमें सड़ा आचार भरा हुआ था. ज्यादातर ड्रम में भरे आचार में फंगस लग चुकी थी. सीएम फ्लाइंग ने मौके पर ही फूड सेफ्टी ऑफिसर को बुलाकर आचार के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए
उप निरीक्षक राजवीर सिंह इंचार्ज सीएम फ्लाइंग के नेतृत्व में हांसी में सेठी चौक पर स्थित एक आचार फैक्ट्री में रेड करने पहुंची. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां खराब क्वालिटी का आचार बनाया जा रहा है. टीम ने फैक्ट्री में रेड की तो भारी मात्रा में सड़ा हुआ आचार मिला. मौके से करीब 50 ड्रम मिले. इन ड्रम में ऊपर दिख रहा था कि आचार बुरी तरह से सड़ा हुआ था. आचार फैक्ट्री मालिक का कहना है कि ड्रम में ऊपर के सड़े आचार को फेंक दिया जाता है, बाकी आचार का इस्तेमाल किया जाता है.
ज्यादातर आचार में फंगस लगी हुई थी। आचार की क्वालिटी देखकर सीएम फ्लाइंग टीम ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को बुलाया। मौके पर पहुंचे फूड सेफ्टी ऑफिसर ने फैक्ट्री से आचार के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे, जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी