India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा के बीच अच्छा खासा घमासान मचा हुआ है। पार्टी में अंदरूनी मतभेद अब भी जारी है। दरअसल, हरियाणा में झज्जर की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। मालूम रहे कि कांग्रेस इससे पहले चित्रा सरवारा को भी पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। अब राजेश जून को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है। अब वो 6 साल तक कांग्रेस की किस भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन सकते।
आपको बता दें राजेश जून बहादुरगढ़ से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया और राजेंद्र सिंह जून की उम्मीदों पर पानी फिर गया और वो पार्टी से बगावत पर उतर आए । इसके चलते उन्होंने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। आपको बता दें अब बहादुरगढ़ विधानसभा से फिलहाल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
संबंध बनाने के बाद दिखें ये संकेत तो बदल लें अपना पार्टनर
आपको बता दें इससे पहले अंबाला कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं नेता चित्रा सरवारा को भी कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। कांग्रेस ने अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा का टिकट काटकर परविंदर परी को अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें चित्रा सरवारा का पहली लिस्ट में नाम नही आया तो उन्होंने भी बगावती रुख अपना लिया। वहीं अब बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से टिकट कटने से नाराज होकर राकेश जून ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। दरअसल, कांग्रेस की पहली लिस्ट में नाम न होने के बाद ही राजेश जून ने बगावत कर दी थी। इसके साथ ही 11 सितंबर को नामांकन दाखिल कर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक राजेंद्र जून को चुनाव में उतारा है।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…