होम / Sonipat Murder : मजदूर ने अपने साथी को ऐसे उतारा मौत के घाट, आप हो जाएंगे हैरान

Sonipat Murder : मजदूर ने अपने साथी को ऐसे उतारा मौत के घाट, आप हो जाएंगे हैरान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Murder : त्योहारी सीजन में भी कई लोग आपसी रंजिश निकालने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामले में सोनीपत में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सोनीपत में आपसी विवाद के चलते एक मजदूर ने अपने ही साथी की हत्या कस्सी से कर डाली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

Sonipat Murder : हरसाना कलां की घटना

जानकारी के अनुसार सोनीपत के हरसाना कलां गांव में उक्त वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां के खेत में आपसी विवाद के बाद साथी ने मजदूर के सिर पर कस्सी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किसान के घर जाकर मजदूर को हार्ट अटैक होने की सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

karnal Murder News : पहले की युवक की हत्या और फिर…, इलाके में मचा हड़कंप

मालूम हुआ है कि खेत में पानीपत के गांव जौरासी निवासी भल्ला (42) व बिंदरौली निवासी युवक रहते थे। वह आसपास के खेतों में मजदूरी करते थे। रात को जब उन्होंने शराब पी तो इसी दौरान उनमें झगड़ा बढ़ गया और इसी दौरान एक साथी भल्ला की हत्या कर दी ।

शव को खेत में बने कमरे में प्लास्टिक के बैग से ढका

इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भल्ला के शव को खेत में बने कमरे में एक प्लास्टिक के बैग से ढककर बाहर ताला लगा दिया। किसी को शक न हो, इसलिए वह मौके से फरार हो गया। उसने खेत मालिक के घर जाकर भल्ला को हार्ट अटैक होने की सूचना दी। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी कस्सी बरामद की है।

Sonipat Petrol Pump: बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मचाया आतंक, तीन लोगों को मारी गोली, 8 लाख लेकर हुए फरार

Accident in Kaithal : 2 बहनों के इकलौते भाई की दिवाली से पहले मौत, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं